'मैं मछली गैंग का मेंबर हूं, हिंदू लड़कियों को प्रेग्नेंट करना मेरी...', 26 साल की युवती ने बताया अश्लील वीडियो बनाकर क्या-क्या किया

इंदौर की 26 वर्षीय युवती ने शिकायत की कि शाद सिद्दीकी, जो खुद को सचिन बताकर उससे प्रेम प्रसंग में जुड़ा, ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में अपनी असली पहचान खुलने पर धमकियां दी. शाद ने दावा किया कि वह “मछली गैंग” का मेंबर है और हिंदू लड़कियों को प्रेग्नेंट करना उसकी आदत है. उसने अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर युवती की आबरू लूटने की कोशिश की. युवती की शिकायत पर करणी सेना ने पुलिस को जानकारी दी और इंदौर विजयनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 Oct 2025 8:38 PM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर की विजयनगर पुलिस के सामने एक हैरान करने वाली शिकायत आई है. एक 26 वर्षीय युवती ने हैरान कर देने वाला एक युवक पर आरोप लगाया है जिसमें उस लड़की ने बताया कि, एक युवक, जो खुद को हिंदू बता कर उसके साथ प्रेम प्रसंग में शामिल हुआ और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में युवती को पता चला कि वह युवक मुस्लिम है और उसका असली नाम शाद सिद्दीकी है. शाद ने दावा किया कि वह 'मछली गैंग' का सदस्य है और हिंदू लड़कियों को गर्भवती कर छोड़ना उसकी आदत है. युवती ने इस मामले की शिकायत करणी सेना के कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह को भी सुनाई. सोशल मीडिया पर मामला तेजी से वायरल हो गया है और जनता में इसे लेकर रोष देखा जा रहा है.

मामला कैसे सामने आया

युवती मूलत- मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है और नौकरी की तलाश में दो साल पहले भोपाल आई थी. नौकरी न मिलने पर वह इंदौर आ गई और महालक्ष्मी इलाके में किराए के कमरे में रहने लगी. इसी दौरान उसका संपर्क शाद सिद्दीकी से हुआ, जिसने पहले दोस्ती और नौकरी में मदद का झांसा दिया. कुछ समय बाद शाद ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से युवती से मुलाकात करवाई, जहां उसकी असली पहचान सामने आई. शाद ने कहा कि उसके साथ रहने के लिए युवती को धर्म बदलना पड़ेगा. इसके बाद शाद ने लगातार धमकियां दी और युवती को विभिन्न जगहों पर घुमाने के दौरान बुर्का पहनाया.

मछली गैंग का दावा और धमकियां

1 अक्टूबर को शाद फिर इंदौर पहुंचा और युवती को इनफिनिटी होटल में मिलने बुलाया. वहां उसने संबंध बनाने की जिद की, युवती ने इंकार किया तो शाद ने अपशब्द कहे और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी. युवती के मुताबिक शाद ने कहा, 'मैं मछली गैंग का मैंबर हूं, हिंदू लड़कियों को प्रेग्नेंट कर छोड़ने की मेरी आदत है.' युवती के बयान के आधार पर विजयनगर पुलिस ने शाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस और करणी सेना की प्रतिक्रिया

युवती की शिकायत के बाद करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को तुरंत जानकारी दी। जांच में पता चला कि शाद सिद्दीकी पुत्र खालिद सिद्दीकी के खिलाफ पहले से ही रेप, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने और जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले पोस्टों की भी पड़ताल की जा रही है.

Similar News