नशे में टल्‍ली लड़कियां नोंचने लगीं एक-दूसरे के बाल, इंदौर में पब के बाहर चले लात-घूंसे - VIDEO वायरल

इंदौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नशे में धुत लड़कियां आपस में एक-दूसरे के साथ भिड़ती नजर आईं. इतना ही नहीं, जमकर गालियां भी देती दिखी. अब इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और आरोपी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 21 May 2025 7:36 PM IST

इंदौर के विजय नगर इलाके में 18 मई की रात मल्हार मेगा मॉल के बाहर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सभी हैरान रह गए. दरअसल देर रात दो लड़कियों का ग्रुप आपस में मारपीट करने लगा, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

यह मामला छेड़छाड़ से शुरू हुआ और आखिर में झगड़े में बदल गया. जहां क्लब में पार्टी करने गई नेहा अजनार ने पुलिस को शिकायत की. उसने बताया कि वह और उसकी दोस्त बुलबुल क्लब से रात के करीब 12 बजे घर के लिए निकले थे. इस दौरान जब तीन-चार लड़कों और एक लड़की के ग्रुप ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, उनमें से एक काली शर्ट पहने लड़के ने नेहा पर गंदा कमेंट किया.

ग्रुप ने किया लड़कियों का पीछा

इसके बाद नेहा ने उसके खिलाफ बोला और लड़के को वहां से चले जाने के लिए कहा, लेकिन बात यही खत्म नहीं हुई. जब नेहा और बुलबुल मॉल के साइड गेट पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह ग्रुप उनका पीछा कर रहा है. साथ ही, उन्हें गलत-गलत बातें कह रहा है.

आपस में भिड़ी लड़कियां

बात इतनी बढ़ गई उस ग्रुप ने नेहा और बुलबुल दोनों पर घूंसे और थप्पड़ों से मारना शुरू कर दिया. जहां देखते ही देखते उस ग्रुप की लड़कियां भी शामिल हो गईं और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लड़कियों को एक-दूसरे को मारते, बाल खींचते और गाली-गलौज करते देखा जा सकता है.

पुलिस की कार्रवाई

विजय नगर पुलिस ने बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 115, 296, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. हमलावरों की पहचान फिलहाल अज्ञात है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए मॉल से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

सोशल मीडिया के रिएक्शन

घटना के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ ने लड़कियों के व्यवहार की आलोचना की, जबकि कुछ ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की. कई लोगों ने इस घटना को समाज में बढ़ती असहिष्णुता और हिंसा का प्रतीक बताया.

Similar News