पड़ोसी के सामने पालतू कुत्ते को कहते रहे 'शर्मा जी', जानबूझकर किए गए अपमान से बढ़ा विवाद, दो गुटों में हुई मारपीट

मध्य प्रदेश के इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक बेहद अजीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सिर्फ एक डॉग के नाम को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 19 Oct 2025 12:14 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बेहद अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. यह घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की शिव सिटी कॉलोनी की है, जहां पड़ोसियों के बीच सिर्फ एक डॉग के नाम को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बात गाली-गलौज और हाथापाई तक जा पहुंची और अंत में पुलिस केस दर्ज करना पड़ा.

घटना गुरुवार रात की है. कॉलोनी में रहने वाले वीरेंद्र शर्मा अपनी पत्नी किरण शर्मा के साथ रोज़ की तरह टहलने निकले थे. उसी समय उनके पड़ोसी भूपेंद्र सिंह भी अपने पालतू कुत्ते को घुमाने बाहर आए थे. आरोप है कि भूपेंद्र ने अपने कुत्ते को बार-बार 'शर्मा जी' कहकर पुकारा. वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि भूपेंद्र ने यह जानबूझकर किया और अपमानजनक लहजे में उन्हें चिढ़ाने के लिए अपने कुत्ते को उनके ही नाम से बुलाया. 

बिगड़ा माहौल हुई गाली-गलौज

इतना ही नहीं, वीरेंद्र का आरोप है कि भूपेंद्र ने अपने दोस्तों के सामने भी उनके नाम को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं. इससे वीरेंद्र और उनकी पत्नी किरण शर्मा आहत हो गए. जब किरण ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. धीरे-धीरे मामला इतना गरमा गया कि गाली-गलौज होने लगी और फिर देखते ही देखते यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया. वीरेंद्र शर्मा का आरोप है कि भूपेंद्र सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उनके साथ हाथापाई की और मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं। घायल हालत में वे अपनी पत्नी के साथ तुरंत राजेंद्र नगर थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई.

बढ़ी पुलिस की निगरानी 

पुलिस ने वीरेंद्र शर्मा की शिकायत पर आरोपी भूपेंद्र सिंह और उसके दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल पुलिस का मानना है कि यह मामला आपसी रंजिश और भावनाओं के आहत होने से जुड़ा हुआ लगता है. लेकिन चूंकि मामला हिंसा तक पहुंच गया है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. क्षेत्र में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस ने इलाके में निगरानी भी बढ़ा दी है. वहीं, इस अनोखे विवाद ने स्थानीय लोगों को भी हैरान कर दिया है. लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा सुना है कि किसी पालतू जानवर के नाम को लेकर इतना बड़ा बवाल खड़ा हो जाए कि पुलिस केस तक दर्ज करना पड़े. 

Similar News