ट्रेन से लापता हुई अर्चना तिवारी का मिला सुराग, ग्वालियर के कॉन्स्टेबल से जुड़ा नाम, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेन से लापता हुई अर्चना तिवारी के मामले में 12 दिन बाद पुलिस के हाथों सुराग लगा है. अर्चना ने खुद अपनी फैमिली से बात कर बताया कि वह सेफ हैं. हैरानी की बात यह है कि इस मामले में ग्वालियर से एक कॉन्स्टेबल राम तोमर को हिरासत में लिया गया है.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Aug 2025 3:29 PM IST

7 अगस्त को इंदौर से कटनी की ट्रेन में सफर कर रही अर्चना तिवारी अचानक लापता हो गईं और तब से उनके बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. लेकिन अब 12 दिन बाद इस मामले में बड़ा सुराग मिला है. सूत्रों के मुताबिक, अर्चना का परिवार से संपर्क हुआ है.

उसने खुद कहा है कि वह सुरक्षित है. वहीं, दूसरी ओर ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में एक कॉन्सटेबल को हिरासत में लिया है, जिसका अर्चना से लिंक था. हालांकि पुलिस ने इस बात की अभी औपचारिक पुष्टि नहीं की है. 

ग्वालियर से हिरासत में कॉन्स्टेबल 

पुलिस ने इस मामले में एक कॉन्स्टेबल राम तोमर को ग्वालियर से हिरासत में लिया है. राम तोमर ग्वालियर के चार शहर के नाके का रहने वाला है और भंवरपुर थाने में तैनात है.  दिलचस्प बात यह है कि इंदौर से ग्वालियर तक का टिकट राम तोमर ने ही अर्चना के लिए बुक किया था. पुलिस अब यह जांच रही है कि राम और अर्चना के बीच क्या रिश्ता है और क्यों इतनी बातचीत होती थी.

आखिरी बार अर्चना की राम से हुई थी बात

पुलिस सूत्रों का दावा है कि जब अर्चना अपने हॉस्टल से निकली थी, उससे पहले भी उसकी राम तोमर से बात हुई थी. ये कॉल्स अब जांच का अहम हिस्सा बन गई हैं. अर्चना के परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

कॉन्सटेबल ने बताई अर्चना से लिंक की सच्चाई

राम तोमर ने कहा कि वह अर्चना से कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला और न ही उसने उसे कभी देखा है. उन्होंने बताया कि अर्चना से उसकी बातचीत केवल मोबाइल फोन पर हुई थी. वह भी अपने दोस्त विक्रम राजावत के माध्यम से कॉन्टैक्ट में आया था. राम तोमर ने दावा किया कि उसका इस मामले से कोई संबंध नहीं है और उसे झूठा फंसाया जा रहा है. उसने सिर्फ अर्चना का टिकट बुक कराया था, लेकिन वह अभी कहां है, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है. उसने खुद को निर्दोष बताया.

जल्द सामने आएगा सच

रेलवे पुलिस का कहना है कि उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, और जल्द ही अर्चना को ढूंढ लिया जाएगा. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि राम तोमर की भूमिका क्या थी, और अर्चना इतने दिन कहां और क्यों लापता रही.

Similar News