20 लाख का लोन भरने के लिए लक्ष्मी बाई ने बेच डाली सरपंची, गुना में महिला की हरकत से सब हैरान, छिनी कुर्सी
Guna News: एमपी के गुना जिले में एक महिला सरपंच ने अपना 20 लाख रुपये का कर्जा चुकाने के लिए पंचायत लीज पर रख दी. फिर किसी तीसरे को सौंप दिया. प्रशासन ने जानकारी मिलते ही लक्ष्मी बाई को बर्खास्त कर दिया. वहीं सरपंच के पति का कहना है कि उन लोगों ने कोई कर्ज नहीं लिया है.;
Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक गांव के सरपंच ने कुछ ऐसा किया कि पूरे राज्य भर में उनकी चर्चा हो रही है. आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने 20 लाख का लोन लिया और जब लौटाने की बारी आई तो पंचायत को लीज पर रख दिया. इस मामले का खुलासा होते ही हर कोई सोच में पड़ गया है कि भाई ये कौन का लोन चुकाने का तरीका है.
सरपंच ने कर्ज चुकाने के लिए एक व्यक्ति से सौदा किया. उसने पंचायत को लीज पर दिया वो भी इस शर्त के साथ कि वह 20 लाख रुपये का कर्ज चुकाएगा. फिर किसी तीसरे को सौंप दिया. प्रशासन ने जानकारी मिलते ही 9 मई को सरपंच लक्ष्मी बाई को बर्खास्त कर दिया.
डील में गड़बड़ी
जानकारी के अनुसार, हर पंचायत अपने क्षेत्र में विकास करने के लिए एक बजट जारी किया जाता है. लेकिन गुना के पास करोद पंचायत के लिए 2022 में एक अजीबोगरीब डील की गई. इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच हुई और शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने निवासी रणवीर सिंह कुशवाह के खिलाफ FIR दर्ज की. जिस पर सरपंच के कथित कर्ज को चुकाने का आश्वासन देकर पंचायत पर कब्जा कर लिया. इसके बाद उसे किसी तीसरे व्यक्ति को सौंप दिया.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले के बारे में गुना जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक दुबे ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. दुबे ने बताया कि जांच के बाद सरपंच और उसके साथ डील में शामिल व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2022 पंचायत चुनाव हुआ था और चुनाव लड़ने के लिए ही लक्ष्मी बाई ने 20 लाख रुपये का कर्ज लिया था. वहीं सरपंच के पति का कहना है कि उन लोगों ने कोई कर्ज नहीं लिया है.
स्टाम्प पेपर पर साइन
शिकायत में बताया गया कि रणवीर ने 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर हलफनामे के जरिए सरपंच के साथ डील की थी. अभी फोटोकॉपी और बाकी डॉक्यूमेंट्स की जांच की जा रही है. पूरे इलाके में इस खबर से हंगामा मचा हुआ है. लक्ष्मी बाई के परिवार लगातार आरोपों को झूठा बता रहे हैं. वहीं पुलिस डील में शामिल हर व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई कर रही है.