पहले बेची गई नाबालिग लड़की, फिर खरीदार ने किया रेप, रूह कंपा देगी इंदौर की कहानी
पैसे का लालच एक बहुत ही बुरी चीज है. मध्य प्रदेश में एक कपल ने किशोरी को एक शख्य को बस कुछ ही रकम के लिए बेच दिया. साथ ही किशोरी को ये कहा था कि वह उसकी शादी करवाएंगी. पुलिस ने लड़की को बेचने वालों को अरेस्ट कर लिया है और जो लेकर गया था उसका अरेस्ट होना बाकी है.;
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आई है. जहां पर एक कपल ने 17 साल की लड़की को गुजरात के रहने वाले एक व्यक्ति को 1.80 लाख में बेच दिया. इस मामले के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस एक्टिव हुई, जांच की और फिर एक कपल और चार अन्य लोगों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस के मुताबिक लड़की को एक महिला ने शादी का झांसा देकर गुजरात के एक व्यक्ति को बेच दिया था. एंजेसी के मुताबिक, कपल ने जब लड़की को गुजरात के व्यक्ति को बेच दिया तो वह शख्स लड़की को साथ लेकर चला गया.
गुजरात जाकर उस शख्स ने लड़की के साथ गलत व्यव्हार किया और उसका रेप किया. लड़की किसी तरह से वहां से भागने में सफल हुई और वापस इंदौर आ गई. जब वह वापस आई तो उसने पुलिस को शिकायत कर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
पुलिस ने लड़की को बेचने वाली महिला उसके पति और चार अन्य लोगों को अरेस्ट कर लिया है, वहीं आरोपी को अरेस्ट करने के लिए टीम को गुजरात भेजा है. मामले को देख जांच के लिए एक स्पेशल जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.
पुलिस ने घटना के लिए क्या कहा?
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ऋषिकेश मीना ने कि एक महिला ने किशोरी को शादी का झांसा दिया और उसे एक गुजरात के व्यक्ति को बेच दिया. पुलिस ने कहा कि लड़की ने बताया की आरोपी शख्य ने उसे दो दिन तक एक गोदाम में रखा और उसके साथ रेप किया. वहां से किशोरी कैसे तो बच कर भागी और इंदौर वापस लौट गई.
डीसीपी ने कहा कि जिस महिला ने लड़की को बेचा था उसको, उसके पति को और चार अन्य लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है. जो व्यक्ति किशोरी को गुजरात लेकर गया था उसके गिरफ्तार करने के लिए टीम गुजरात गई है.