प्यार किस मोड़ पर ले आया... गर्लफ्रेंड के चलते चेन स्नैचर बना पूर्व MLA का बेटा, जानें सिंधिया कनेक्शन

प्यार में लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसी ही एक मामला अहमदाबाद से सामने आया है, जहां गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए पूर्व विधायक का बेटा चेन स्नैचर बन गया. जी हां, सही सुना आपने... एमपी की मनासा विधानसभा सीट से विधायक रहे विजेंद्र सिंह चंद्रावत के बेटे को पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है.;

( Image Source:  AI Perplexity )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 Nov 2025 12:22 PM IST

Chain Snatching: प्यार में लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. वे अपनी जान भी दे सकते हैं, लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां प्यार में एक युवक चेन स्नैचर बन गया. जी हां, सही सुना आपने. यह कोई और नहीं, पूर्व विधायक का बेटा है, जो गर्लफ्रेंड के खर्चों को पूरा करने के लिए चेन स्नेचिंग का काम करने लगा.

मामला अहमदाबाद का है. चेन स्नेचिंग करने वाले युवक का नाम प्रद्युम्न सिंह चंद्रावत है. वह पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह चंद्रावत का बेटा है. चंद्रावत मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा विधानसभा सीट से 2008 में विधायक चुने गए थे. वे पहले कांग्रेस पार्टी में थे. बाद में, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए.

गर्लफ्रेंड के लिए करता था चेन स्नेचिंग

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रद्युम्न सिंह अहमदाबाद में 15 हजार रुपये महीने की नौकरी करता है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए चेन स्नेचिंग का रास्ता अपनाया. अहमदाबाद में 25 जनवरी को एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई थी, जिसके बाद उसने इसकी शिकायत घाटलोदिया थाने में की.

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें एक युवक को महिला के गले से चेन झपटते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से सोने की चेन बरामद की गई है.

अहमदाबाद में किराए के मकान में रहता है युवक

युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपना घर छोड़कर अहमदाबाद में एक किराए के मकान में रहता है. यहां वह 15 हजार रुपये महीने की नौकरी करता है. जब से उसकी गर्लफ्रेंड बनी है, उसके खर्चे बढ़ गए हैं. इन खर्चों को पूरा करने के लिए वह चेन स्नेचिंग का काम करने लगा. फिलहाल, इस घटना से मध्य प्रदेश का सियासी पारा हाई है.

Similar News