'जब से मोदी PM तब से Pak कह रहा मुझे...', शास्त्री ने कही ये बात, पीएम ने निकाली बाबा बागेश्वर की पर्ची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया. एम मोदी ने बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया.;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया. एम मोदी ने बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया, जिससे बुंदेलखंड के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.इस मौके पर आयोजित जनसभा में छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर और झांसी सहित कई जिलों से भारी संख्या में लोग पहुंचे.
'अब तो पाकिस्तान कह रहा वापस मिला लो'
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा,मैंने ऐसा प्रधानमंत्री पाया है जो संतो और महंतों की चर्चा करते हैं. अभी तक अस्पतालों में मंदिर होते थे, अब मंदिर में अस्पताल बनेगा.यह बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा वरदान है.' आगे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए हैं तब से पाकिस्तान कह रहा है कि मुझे भी वापस बुला लो.
नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में संबोधित करते हुए कहा कि, बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार, वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है और इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है. ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है. अभी मैंने यहां श्री बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है.
ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा. पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा तैयार होगी. मैं इस पुनीत कार्य के लिए श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी का अभिनंदन करता हूं और बुंदेलखंड के लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं. आज कल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग, सदियों से किसी न किसी वेष में रहते रहे हैं. गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए ये लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं. ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं. जो धर्म, जो संस्कृति स्वभाव से ही प्रगतिशील है, उस पर ये किचड़ उछालने की हिम्मत दिखाते हैं. हमारे समाज को बांटना और उसको तोड़ना ही इनका एजेंडा है.
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर क्या बोले मोदी?
प्रधानमंत्री आगे कहते हैं कि, 'इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री जी काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूरत करते रहे हैं. अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है. इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। यानि, अब यहां बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा.
पीएम ने निकाली बाबा की पर्ची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने शास्त्री की मां से मिलने की इच्छा जताई, जिसके बाद दोनों की भेंट हुई. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक करते हुए कहा, "आपके मन की बात की पर्ची मेरे पास है, आप अपने बेटे की शादी करवाना चाहती हैं."