दूसरे का दूध पी जाता है, तंबाकू सप्लाई करता है... कैदी की हरकत से परेशान होकर HC पहुंच गया जेल प्रबंधन
MP News: भोपाल जेल प्रबंधन ने हत्या के आरोपी गिर्राज यादव द्वारा प्रताड़ना के आरोपों पर हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया है. जेल प्रशासन ने बताया कि गिर्राज जेल में अवैध रूप से तंबाकू सप्लाई करता है और अन्य कैदियों का दूध पी जाता है. वह शिवपुरी या अशोकनगर जेल में स्थानांतरण चाहता है.;
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक कैदी की हरकतों से परेशान होकर जेल प्रशासन को हाईकोर्ट जाना पड़ा. अदालत में जब कैदी के कारनामे बताए गए तो सभी हैरान रह गए. गिर्राज यादव, जो अशोकनगर जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र का निवासी है, 27 अगस्त 2020 से हत्या के आरोप में जेल में बंद है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उसका इलाज भोपाल एम्स में उसके खर्चे पर कराया जा रहा है.
माय लॉर्ड.. ये आरोपी बहुत बेइमान
भोपाल जेल प्रबंधन ने हत्या के आरोपी गिर्राज यादव द्वारा प्रताड़ना के आरोपों पर हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया है. जेल प्रशासन ने बताया कि गिर्राज जेल में अवैध रूप से तंबाकू सप्लाई करता है और अन्य कैदियों का दूध पी जाता है. वह शिवपुरी या अशोकनगर जेल में स्थानांतरण चाहता है, जिससे उसे वहां प्रभाव जमाने और लोगों को धमकाने का अवसर मिल सके.
4 साल से जेल में बंद है आरोपी
मामला अशोकनगर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां गिर्राज 27 अगस्त 2020 से हत्या के आरोप में हिरासत में है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उसका इलाज भोपाल एम्स में उसके खर्चे पर किया जा रहा है. गिर्राज ने हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में जेल स्थानांतरण की मांग को लेकर याचिका दायर की थी.
जमीन विवाद पर कदी थी हत्या
अशोकनगर पुलिस के इंस्पेक्टर नरेश रावत ने गिर्राज को भोपाल सेंट्रल जेल से हाईकोर्ट में पेश किया. जेल प्रशासन ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि गिर्राज मनमानी करता है, साथी कैदियों के लिए परेशानी खड़ी करता है, और सख्ती करने पर भूख हड़ताल पर बैठ जाता है.
FIR के मुताबिक, 26 मई 2020 को जमीन विवाद के दौरान गिर्राज ने अपने साथियों के साथ मोहर सिंह, खुमान सिंह, खिलन सिंह, शेर सिंह और फूलबाई पर हमला किया तथा उनके टपरों में आग लगा दी. इस हमले में घायल खुमान सिंह की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद गिर्राज को गिरफ्तार किया गया था.