इंदौर में दो समुदायों के बीच विवाद: परेशान होकर हिंदू परिवार ने लगाया 'मकान बिकाऊ' का बोर्ड

इंदौर से एक खबर आ रही है जहां पर एक हिंदू परिवार ने मुस्लिम परिवार से परेशान होकर अपने घर के गेट पर एक मैसेज लिख दिया. जिसके बाद से मामला बिगड़ गया. मामला बढ़ता देख पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 18 Nov 2024 8:47 AM IST

इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के प्रकाश का बगीचा इलाके में एक विवाद ने दो समुदायों को आमने-सामने ला दिया. यह घटना तब सामने आई जब एक हिंदू परिवार ने मुस्लिम युवकों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर अपने घर के बाहर "मकान बिकाऊ" का बोर्ड लगा दिया. घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

प्रकाश का बगीचा इलाके में राजेश नामक व्यक्ति का परिवार रहता है. उनके पड़ोस में मुस्लिम समुदाय का एक परिवार रहता है. बताया जा रहा है कि इन दोनों परिवारों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. राजेश ने कुछ समय पहले मुस्लिम युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद राजेश पर सुलह का दबाव बनाया गया, लेकिन मामला पूरी तरह शांत नहीं हुआ. शनिवार रात एक बार फिर यह विवाद उभर कर सामने आ गया.

रात में फेंका गया सुतली बम, दरवाजे पर लिखा 'मकान बिकाऊ'

राजेश का आरोप है कि रात में कुछ मुस्लिम युवकों ने उनके घर के बाहर सुतली बम फेंका और गाली-गलौज की. इस घटना के बाद माहौल और ज्यादा बिगड़ गया. राजेश ने बताया कि लगातार प्रताड़ना और डर के कारण उन्होंने अपने घर के बाहर पेंट से "मकान बिकाऊ" लिखवा दिया. इस घटना की खबर इलाके में फैलने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर विरोध जताया और मामले में कार्रवाई की मांग की.

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

रविवार सुबह, घटना के बाद हिंदू संगठनों ने रावजी बाजार थाने का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में लापरवाही कर रही है. उन्होंने शादाब, शानू और दो अन्य युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

मामला बढ़ता देख पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया.राजेश की शिकायत के आधार पर शादाब, शानू और उनके दो साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए स्थिति पर नजर रखने का आश्वासन दिया है.

Similar News