'कमलनाथ पर उंगली उठी तो लाशें बिछा देंगे...', बीजेपी सांसद के बयान से तिलमिलाए कांग्रेस MLA ने ये क्या कह दिया?
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सांसद विवेक बंटी साहू के बयान पर बवाल मच गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए उनका पुतला फूंका. इसके साथ ही सांसद के खिलाफ जमकर नारे लगाए. वहीं, सौंसर से कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर कमलनाथ पर उंगली उठी तो लाशें बिछा देंगे.;
Kamal Nath Chhindwara News In Hindi : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सांसद विवेक बंटी साहू के बयान पर बवाल मच गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंकते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंटी साहू अपने बयान पर माफी मांगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी के नाम ज्ञापना सौंपा, जिसमें उन्होंने सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसी दौरान सौंसर से कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने विवादित बयान दिया.
विजय चौरे ने कहा कि अगर कमलनाथ पर उंगली उठी तो लाशें बिछा देंगे. वे बंटी साहू ने पुलिस से 'कमलनाथ की धुलाई करने' वाले बयान से नाराज हैं. इसी कड़ी में उन्होंने यह बयान दिया.
'हम ईंट से ईंट बजा देंगे'
छिंदवाड़ा नगर निगम के अध्यक्ष सोनू मागो ने कहा कि सांसद ने जो बयान दिया है, वह निंदनीय है. अगर बीजेपी की इसी तरह से गुंडागर्दी चलती रही तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से माफी मांगने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद ने जो बयान दिया, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि बीजेपी के बेलगाम बयानों का सबूत भी है.
'बीजेपी के प्यादे अब बेशर्मी की हद पार कर रहे हैं'
जीतू पटवारी ने कहा कि अहंकार में डूबे बीजेपी के प्यादे अब बेशर्मी की हद पार कर रहे हैं. कमलनाथ जी के योगदान का आकलन करना भाजपा के किसी भी नेता के बस की बात नहीं है! यही कारण है, यह अब बेतुके बयान से अपने चरित्र और नासमझी का प्रदर्शन कर रहे हैं! सीएम इस शर्मनाक बयान के लिए तत्काल माफी मांगें!
कमलनाथ ने क्या बयान दिया था?
बता दें कि दो दिन पहले पूर्व सीएम कमल नाथ जिले के हर्रई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने टीआई को धमकी देते हुए कहा कि हमारा भी समय आएगा. कितने दिन यह वर्दी रहेगी, हम भी देखते हैं. तब तक आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीजेपी का बिल्ला जेब में रखते हैं. कुछ बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं. टीआई ने भी बिल्ला ऊपर लगाया हुआ है.
'कमलनाथ की कांग्रेस में कोई इज्जत नहीं बची है'
कमलनाथ ने कहा कि अगर टीआई किसी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं तो यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनके इस बयान पर बीजेपी सांसद विवेक साहू ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव में जनता ने उनकी धुलाई की है. अगर पुलिस ने भी उनकी धुलाई करनी शुरू कर दी, तब वे कहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी अब कांग्रेस में कोई इज्जत नहीं बची है. बीजेपी में कोई उन्हें पूछ नहीं रहा है.
'कमलनाथ के अंदर छटपटाहट है'
बीजेपी सांसद ने कहा कि कमलनाथ के अंदर इस बात की छटपटाहट है कि वे अपने गुंडों को अवैध काम कैसे दिलवाएं. इसलिए वे पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए ऐसे बयान देते हैं, लेकिन वे यह भूल गए हैं कि यह मोदी और मोहन यादव का शासन है. दोनों की एक ही मंशा होती है कि पीड़ित को मदद मिले. पुलिस उनकी मदद करे.
'कमलनाथ पर उंगली उठी तो जिले में लाशें बिछ जाएंगी'
कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने कहा कि बीजेपी सांसद ने कमलनाथ पर माफिया राज चलाने का आरोप लगा रहे हैं. राज्य में पिछले 25 साल से बीजेपी की सरकार है. इसी सरकार में जिले में अवैध धंधे फल-फूल रहे हैं. चौरे ने कलेक्टर और एसपी को धमकी देते हुए कहा कि कान खोलकर सुन लो. अगर कमलनाथ पर उंगली उठी तो जिले में लाशें बिछ जाएंगी.