'IIM और IIT वाले घूम रहे बेरोजगार', राहुल गांधी का BJP पर हमला- चाइनीज माल हिंदुस्तान में बेचते अडानी-अंबानी
Rahul Gandhi: इंदौर के महू में रैली करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से देश के अरबपतियों के सहारे बीजेपी पर खुब हमला बोला. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चाइना का माल अडानी-अंबानी हिंदुस्तान में बेचते हैं.;
Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश के महू में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार ने शिक्षा को व्यापार बना दिया है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरियों पर अरबपतियों का कब्जा है. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चाइना का माल अडानी-अंबानी हिंदुस्तान में बेचते हैं.
महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के निजीकरण का मालिक कौन है? भारतीय शिक्षा व्यवस्था मोहरों की व्यवस्था है, प्रमाणपत्रों की व्यवस्था है. करोड़ों लोग सोचते हैं कि ऐसे प्रमाणपत्रों के बाद, अरबपतियों को लाखों रुपये देने के बाद उनके बच्चों को रोजगार मिल जाएगा.'
'अरबपतियों के हाथ में रोजगार'
उन्होंने आगे कहा, 'यह सरासर झूठ है. आपके बच्चे इस देश में रोजगार नहीं पा सकते, चाहे वे कुछ भी करें. अरबपतियों ने देश की रोजगार व्यवस्था को नष्ट कर दिया है. अगर IIT या IIM के छात्रों को रोजगार नहीं मिल रहा है, तो आपको कैसे मिलेगा?'
'मोदी ने अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये किए माफ'
राहुल गांधी ने कहा, 'मत भूलिए कि अडानी और अंबानी जितना आगे बढ़ेंगे. इन अरबपतियों को उतना ही पैसा मिलेगा. आपके बच्चों को उतनी ही कम नौकरियां मिलेंगी. नोटबंदी और जीएसटी भारत की गरीब आबादी को खत्म करने के हथियार हैं. आम लोग उतना ही जीएसटी देते हैं, जितना अडानी-अंबानी देते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए, लेकिन क्या किसानों, मजदूरों और छात्रों के कर्ज माफ हुए? आप जीएसटी देते हैं और अडानी और अंबानी भारत में चीनी सामान बेचते हैं. चीन में लोगों को रोजगार मिलता है और वो नौकरियां आपके बच्चों के हाथों से छीन ली जाती हैं.'