इंदौर में भारत की जीत के बाद बवाल, जश्न मना रहे लोगों पर फेंके गए पत्थर; वाहनों में की तोड़फोड़
मध्य प्रदेश के महू में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की जीत के बाद दो गुटों के बीच झड़प हो गई. जश्न मना रहे लोगों पर पथराव किया गया, जिससे तनाव बढ़ गया. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया और सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। घटना के कारणों की जांच जारी है.;
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब एक समूह जीत का जश्न मनाते हुए रैली निकाल रहा था, तभी दूसरे पक्ष ने उन पर पथराव कर दिया.
इंदौर के आयुक्त आशीष सिंह ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि झड़प किस कारण से हुई, इसकी जांच बाद में की जाएगी, लेकिन अभी शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
जिला कलेक्टर ने क्या कहा?
इंदौर के जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, "यहां शांति स्थापित हो चुकी है, कहीं कोई समस्या नहीं है. इसलिए मैं आपके माध्यम से सभी से धैर्य रखने की अपील करता हूं. किसी भी तरह की फर्जी खबरों पर ध्यान न दें, इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आगे की जांच की जा रही है.