60 दिन में युवती ने की दो शादियां, थाने में भिड़े दोनों पति; जानें किसकी दुल्हन बनने का लिया फैसला?

मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक महिला ने 60 दिनों के अंदर दो शादियां कर ली. मामला सामने आने के बाद थाने में दोनों पतियों के बीच इस बात पर बहस छिड़ी रही कि आखिर युवती को अपने साथ कौन ले जाएगा. जब फैसला हुआ तो युवती ने तय किया कि आखिर वह किसके साथ रहना चाहेगी. पुलिस का कहना है कि अगर पीड़ित पति चाहेगा तो युवती के खिलाफ कार्रवाई होगी.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

आपने सुना होगा कि शादी एक बार ही होती है. इस रिश्ते में जो एक बार बंध जाए फिर सालों तक अपने पार्टनर का साथ निभाता है. लेकिन मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जो इस समय कई लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक लड़की ने महज 60 दिनों के अंदर दो शादियां कर ली. उसे लेकर दोनों पतियों में खूब बहस हुई. मामला पुलिस के पास जा पहुंचा.

जिस शख्स से युवती की पहले शादी हुई थी उसने पुलिस के पास युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. लेकिन असल में युवती लापता होने के बजाए दूसरी शादी कर चुकी थी. दोनों पति पुलिस स्टेशन पहुंचे और एक लड़की के पीछे दो शख्स आपस में भिड़ गए. एक ने अपने साथ ले जाने की बात कही तो दूसरे ने भी इस बात को दोहराया. अब लोगों में इस बात की उत्सुकता है कि आखिर लड़की ने किसके साथ जाने का फैसला लिया?

किसके साथ लौटी दुल्हनिया?

बता दें कि ये मामला इस समय सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर युवती ने किसके साथ जाने का फैसला किया? जानकारी के अनुसार जिस युवक के साथ पहले शादी की थी उसके साथ आठ साल पुराना रिश्ता था. दोनों ने हाल ही में दो महिने पहले ही कोर्ट मैरिज की थी. बताया गया कि दोनों का ये रिश्ता दो महीने में ही खराब हुआ और युवती ने अपने पति को छोड़कर दूसरे शख्स के साथ जाकर कोर्ट मैरिज कर ली. अब जब ये बात पहले पति को पता चली उसने पत्नी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी.

महिला ने लिया फैसला

पुलिस ने लापता होने की शिकायत पर युवती को ढूंढना शुरू किया. लेकिन हैरानी की बात उस समय हुई जब दोनों ही पति थाने में पहुंचे और युवती को अपने साथ ले जाने की बहस करते रहे. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच बहस होने लगी की युवती को अपने साथ कौन ले जाएगा. लेकिन इस दौरान युवती ने फैसला किया कि वह दूसरे पति के साथ जाना चाहती है और जल्द ही अपने पहले पति को तलाक देने वाली है.

पहले पति को कहा था झूठ

अधिकारियों का कहना है कि युवती ने जिस शख्स के साथ पहले शादी की थी उसे युवती ने ये कहकर छोड़ा कि उसकी मां की तबियत खराब है. उसी सिलसले में वह घर पर जाना चाहती है. लेकिन फिर कभी वह वापिस ही नहीं आई और 60 दिनों में ही दो शादियां कर डाली. थाने में पुलिस के सामने फैसला लिया कि अब दूसरे पति के साथ रहना चाहती है. लेकिन पुलिस का कहना है कि अगर पहले पति ने युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर होगी.

Similar News