MP के जबलपुर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, लाठी-तलवार से 4 लोगों को उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो पक्षों के बीच हुए टकराव के बाद चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि इस हमले में धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 27 Jan 2025 3:51 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो पक्षों के बीच हुए टकराव के बाद चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि इस हमले में धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

इस हिंसक घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोग भय और आक्रोश में हैं, और प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक दो भाई जिम से वापस आ रहे थे तभी गांव की तरफ आने के दौरान दोनों पर हमला कर दिया. मारपीट होता देख 2 लोग बचाने आए. भीड़ ने उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल हमले की असली वजह अभी तक नहीं चल पाई है कहा जा रहा है कि जमीनी विवाद के लेकर ऐसा हुई तो वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

इस मामले की जानकारी लेते हुए मौके पर विधायक अजय बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे हैं जो परिजनों को समझाइश दे रहे हैं. इस समय इलाके का माहौल गर्म है. गांववालों ने मृतकों के शव सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने पहले की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे यह घटना हुई.

Similar News