'फोन की लत...अब तो ऑनलाइन पैदा होंगे बच्चे', भावनाओं में बह गए BJP सांसद, भरी सभा में ये क्या कह गए?

मध्य-प्रदेश रीवा में बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का बयान इस समय खूब सुर्खियां बटौर रहा है. दरअसल एक कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि आज से पचास-साठ साल बाद ऐसा समय आएगा. एक ऐसा समय आएगा जब बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे. बीजेपी सांसद इस बयान के कारण सुर्खियों में शुमार हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 10 Nov 2024 1:06 PM IST

BJP सांसद जनार्दन मिश्रा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में है. दरअसल एक कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद ने पति-पत्नी के रिश्ते को लोकर बड़ा बयान दिया है. जिसकी इस समय खूब चर्चा हो रही है. सांसद ने कहा कि आज के समय में लोगों ने अपना ध्यान इतना मोबाइल में लगा लिया है, कि अब बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे.

मध्य-प्रदेश रीवा सांसद जनार्दन का यह बयान खूब सुर्खियां बटौर रहा है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पैदा हुए बच्चे स्टील के होंग या फिर मांस हड्डी के. कॉलेज के छात्र सासंद के इस बयान को लेकर ठहाके लगाते हसते हुए नजर आए. उनके इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

यह आपका बनाया हुआ यंत्र है

दरअसल उन्होंने छात्रों को संबोधित करने के दौरान अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि आप इस बात को जरूर विचार कीजिएगा. लोग कहते हैं कि पति-पत्नी एक ही बिस्तर पर लेटते हैं. उस दौरान एक का मुंह दक्षिण की ओर होता है, एक का उत्तर की ओर होता है. उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ मोबाइल के कारण होता है. दोनों ओर से मोबाइल से मोहोब्बत जारी रहती है और उससे आहें भरते हैं.

छात्रों से सांसद ने कहा कि यह यंत्र आपके द्वारा ही बनाया गया है. अब ऑनलाइन शादियां होने लगी है. देखना एक समय ऐसा आएगा जब पचास या फिर साठ सालों के बाद बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे. वो स्टील का बच्चा होगा या मांस और हड्डियों का बच्चा होगा. इसलिए इस विषय पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. विचार इस बात पर कि आखिर कैसे मानवता, हमारा प्रेम, समाजिक एकता को कैसे बरकरार रखा जाए. हमारा सामाजिक जीवन किस तरह से बना रहे.

यह आपके लिए चुनौती है

कॉलेज समारोह में सांसद ने छात्रों से कहा कि इस समस्या का समाधान आपको निकालना है. क्योंकी आप इस पर रिसर्च कर सकते हैं. इसलिए मैं आपके सामने एक यह प्रश्न छोड़कर जा रहा हूं कि आखिर आप इसकी किस तरह से रक्षा कर सकेंगे. वहीं कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहे.

Similar News