'गोमूत्र' पीने पर ही मिलेगी गरबा पंडाल में एंट्री, इंदौर के BJP नेता ने रख दी ऐसी मांग
मध्यप्रदेश इंदौर में एक जिले से BJP नेता ने गरबा नाइट के दौरान प्रवेश करने से पहले गोमूत्र पीने की मांग रख दी है. उन्होंने आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी हिंदू ऐसा करने से इंकार नहीं करेगा. बीजेपी नेता की मांग पर अब नया बवाल खड़ा हो गया है.;
मध्य- प्रदेशः इंदौर के एक जिले में भाजपा नेता ने सोमवार को नवरात्रि के उत्सव के दौरान पंडाव आयोजकों के सामने एक मांग रखी. जिसे लेकर सियासी गलियारों में हलचल काफी तेज हो चुकी है. भाजपा नेताने ने पंडाल आयोजकों से मांग की कि नवरात्री में गरबा पंडालों में जाने से पहले लोगों को एंट्री देने से पहले गौमूत्र पिलाया जाए.
बीजेपी नेता की इस डिमांड पर कांग्रेस हमलेवार है. बताया जा रहा है कि ऐसी मांग करते हुए बीजेपी नेता का कहना है कि गौमूत्र का सेवन करने से कोई हिंदू इंकार नहीं कर सकता है. कांग्रेस ने भाजपा नेता इस मांग को ध्रुवीकरण की नई राजनीति करार किया है.
आचमन प्रथा का है महत्व: बीजेपी जिला अध्यक्ष
पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि सनातन संस्कृति के अंदर आचमन प्रथा का बहुत महत्व है. इसीट' दौरान उन्होंने कहा कि 'हमने नवरात्रि के दौरान आयोजकों से अनुरोध किया है कि वे ये सुनिश्चित करें कि कोई भी 'हिंदू' श्रद्धालु गरबा पंडालों में प्रवेश करने से पहले गौमूत्र का सेवन करें.
बीजेपी नेता ने बताया कि हिंदू रिती और रिवाजों के अनुसार आचमन से अर्थ होता है धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत करने से पहले शुद्धि या फिर मंत्र पढ़ते हुए पानी का एक घूंट लेना. जब पत्रकारों ने उनसे ऐसा क्यों करने को लेकर सवाल किया तो बीजेपी नेता ने कहा कि कभी कबार पंडाल में कुछ लोग शामिल होते हैं. जिसके कारण ऐसी चर्चाएं उत्पन्न होती हैं.
इंकार का कोई सवाल नहीं
उन्होंने आगे कहा कि आधार कार्ड को संपादित किया जा सकता है. लेकिन यदि कोई व्यक्ति हिंदू हैं तो वह गोमूत्र का अचमन करने के बाद ही गरबा पंडाल में प्रवेश करेगा और इससे कोई इंकार कोई सवाल नहीं है. बीजेपी नेता की इस मांग पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुे कहा कि बीजेपी गौशालाओं की दुर्दशा पर चुर हैं लेकिन इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने में रुचि रखते हैं.