मध्य प्रदेश के बालाघाट में सुरक्षाकर्मियों की बड़ी सफलता, 4 महिला नक्सलियों को किया ढेर
Madhya Pradesh Naxal Encounter: कान्हा नेशनल पार्क के सुपखार वन परिक्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षा जवानों ने रविवार को एक मुठभेड़ के दौरान चार महिला नक्सलियों को मार गिराया। इस अभियान की पुष्टि करते हुए मंडला एसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर की गई.;
Madhya Pradesh Naxal Encounter: नक्सलियों के खात्में को लेकर पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अभियान जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश के बालाघाट में सुरक्षाकर्मियों की बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां 4 महिला नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया गया. ये कार्रवाई कान्हा नेशनल पार्क के सुपखार वन परिक्षेत्र में की गई.
एसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि कान्हा नेशनल पार्क के सुपखार वन परिक्षेत्र में हमारे जवानों ने 4 महिला नक्सलियों को ढेर करने में सफलता प्राप्त की है... अब हमने अपना अभियान तेज कर दिया है. हमारी अपील है कि अगर कोई नक्सली सरेंडर करना चाहता है तो वह सरकार का सहयोग करे, नहीं तो यह आखिरी लड़ाई है और हम 'मिशन 2026' (मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा) के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
कान्हा टाइगर रिज़र्व के पास नक्सली गतिविधियों पर नजर
जानकारी के मुताबिक, मारे गईं महिला नक्सलियों का संबंध एक सक्रिय दस्ता से था, जो जंगल के भीतर आम नागरिकों में डर फैलाने और अवैध गतिविधियों में संलिप्त था. इनके पास से हथियार, नक्सली साहित्य और रोजमर्रा का सामान बरामद किया गया है.
कान्हा नेशनल पार्क, जो एक मशहूर टाइगर रिज़र्व है, उसके आसपास के इलाकों में बीते कुछ महीनों से नक्सली गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. सुरक्षा बल लगातार सतर्क थे और यह मुठभेड़ उसी सतर्कता का नतीजा मानी जा रही है. इलाके के ग्रामीणों ने इस कार्रवाई पर राहत जताई है और सुरक्षा बलों की तारीफ की है. प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें, ताकि क्षेत्र को नक्सल-मुक्त बनाया जा सके.
इसी महीने मंडला जिले में भी मारे गए थे नक्सली
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बुधवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं, जिनमें से प्रत्येक पर 14 लाख रुपये का इनाम था. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक साधारण राइफल, एक वायरलेस सेट और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की हैं. मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि दोनों मारी गई महिला नक्सली एमएमसी (मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) माओवादी क्षेत्र के केबी (कान्हा भोरमदेव) डिवीजन के अंतर्गत भोरमदेव एरिया कमेटी की कट्टर सदस्य थीं.