महिला प्रताड़ना की रूह कंपा देने वाली कहानी, ससुराल वालों ने हड्डियों के ढांचे में तब्दील किया शरीर

भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जो बेहद ही दर्दनाक है. खबर है कि एक शादीशुदा महिला को उसके ससुराल वालों ने करीब 16 साल से बंधक बना कर रखा हुआ था. रानू की हालत इतनी बुरी थी की उनसे बोला भी नहीं जा रहा था. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.;

( Image Source:  Photo Credit- Freepik )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 6 Oct 2024 10:15 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जो बेहद ही दर्दनाक है. खबर है कि एक शादीशुदा महिला को उसके ससुराल वालों ने करीब 16 साल से बंधक बना कर रखा हुआ था. शनिवार यानी कल इस मामले की शिकायत हुई और महिला को रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया क्योंकि महिला की हालत बहुत खराब थी.

महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने आजतक को बताया की किशन लाल साहू की बेटी रानू साहू की शादी 2006 में हुई थी और फिर 2008 के बाद से उन्हें उससे कभी मिलने नहीं दिया गया. साथ ही बेटी के बच्चों को भी उससे दूर कर दिया गया.

पड़ोसी ने दी जानकारी

ससुराल वालों ने बेटी को इतना प्रताड़ित किया की बेटी की हालत बहुत खराब हो गई और इस बात की जानकारी पड़ोसी ने दी. जानकारी मिलते ही बेटी रानू को बचाया गया और उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया, क्योंकि बेटी की हालत खराब थी. साथ ही बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी जांच भी की जाएगी.

चमड़ी से चिपकी हड्डी

पुलिस ने जब रानू को देखा तो उसकी हालत देख कर सबके होश उड़ गए.रानू जो की अपने ससुराल में 16 साल से कैद थी की हालत इतनी ज्यादा खराब थी वह इतनी पतली हो गई थी की उनकी हड्डी चमड़ी से चिपक गई थी. रानू की हालत इतनी बुरी थी की उनसे बोला भी नहीं जा रहा था. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

MP में हाल की घटना

हाल ही में मध्य प्रदेश के रतलाम शहर का एक मामला सामने आया था जहां पर एक यूकेजी में पढ़ने वाली 5 साल की बच्ची का स्कूल के गार्ड के बेटे ने यौन शोषण किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है. इस घटना के बारे में परिवार वालों को तब पता चला जब उन्होंने बेटी ने मां को किशोर द्वारा किए गए Bad Touch के बारे में बताया.

Similar News