वकील के घर फिल्मी चोरी, रेकी के बाद कुत्तों को दिया मीट, फिर रातों-रात लोडर में 18 लाख कैश लेकर फरार हुए चोर

भोपाल के एक पॉश इलाके चोरों ने रातोंरात वकील के घर से 18 लाख कैश और कीमती सामान चुरा लिया. यह कोई आम सेंधमारी नहीं थी, बल्कि ऐसी वारदात थी जिसमें प्लानिंग, टाइमिंग और तैयारी तीनों किसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट जैसे लग रहे थे. चोरों ने कई दिनों तक रेकी की, फिर वारदात वाले दिन कुत्तों को मीट फेंककर भटकाया. इसके बाद दीवार फांद घर में रखा सारा सामान लूट ले गए.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 30 Dec 2025 1:28 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई एक चोरी ने लोगों को किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म की याद दिला दी है. शहर की पॉश कॉलोनी में रहने वाले एक सीनियर वकील के घर बदमाशों ने ऐसी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवाल खड़े हो गए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कई दिनों तक रेकी करने के बाद चोरों ने वारदात वाली रात कुत्तों को मीट देकर भटकाया और फिर पूरे इत्मीनान से घर से 18 लाख रुपये नकद और कीमती सामान समेटकर लोडर वाहन में भर लिया. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह पूरी घटना आधी रात को हुई और चोर बिना किसी डर के आराम से फरार हो गए.

पूरा घर था खाली

यह मामला एयरपोर्ट रोड पर स्थित सूरज नगर कॉलोनी का है, जिसे भोपाल की सुरक्षित और शांत रिहायशी कॉलोनियों में गिना जाता है. इसी इलाके में वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव का मकान है. संयोग ऐसा रहा कि घटना वाली रात वह अपने परिवार के साथ इंदौर में थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. सूने घर ने चोरों को वही मौका दिया, जिसकी उन्हें तलाश थी.

चोरों ने की कई दिनों तक रेकी 

जांच में सामने आया है कि बदमाश अचानक नहीं आए थे. उन्होंने कई दिनों तक इलाके का जायजा लिया, घर की गतिविधियों को समझा और यह पुख्ता किया कि अंदर कोई मौजूद नहीं होगा. सीसीटीवी फुटेज में जिस कॉन्फिडेंस से वे दीवार फांदते और भीतर घुसते दिखे, उससे साफ है कि घर के बारे में पहले से पता थी.

कुत्तों को मीट फेंककर भटकाने की चाल

वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने आसपास घूमने वाले कुत्तों को भी अपनी रणनीति में शामिल किया. मीट फेंककर उन्हें उलझाया गया, ताकि किसी भी तरह की हलचल पर शोर न मचे. यह छोटी-सी चाल इस बात का सबूत है कि गिरोह ने हर संभावित खतरे को पहले ही गिन लिया था.

लोडर ट्रक और करोड़ों की लूट

इस चोरी की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बदमाश पैदल या बाइक से नहीं आए थे. वे अपने साथ एक लोडर वाहन लेकर पहुंचे थे, जिसे घर के बाहर खड़ा किया गया. भीतर से नकदी, कीमती गहने और अन्य सामान समेटकर उसे उसी वाहन में भरा गया. बताया जा रहा है कि करीब 18 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये की ज्वैलरी चोरी हुई है. यह पूरी वारदात करीब रात 1:15 बजे से 3:45 बजे के बीच हुई. चोरों को भरोसा था कि इस दौरान इलाके में पुलिस की गश्त नहीं होगी. यही वजह रही कि वे बिना किसी जल्दबाज़ी के काम करते रहे और आराम से फरार हो गए.

पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया. अब आसपास लगे अन्य कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हर पहलू से जांच जारी है. सूरज नगर की इस चोरी ने एक सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि क्या अब सुरक्षित मानी जाने वाली कॉलोनियां भी पूरी तरह महफूज़ नहीं रहीं?

Similar News