ना पैसा, ना जेवर, भोपाल में पकड़ा गया अंडरगारमेंट चोर, रात को चुराई हुई ब्रा-पैंटी में लेता था गहरी नींद

आमतौर पर चोर पैसे, गहने या गाड़ी चुराता है. लेकिन भोपाल के कोलार इलाके में ऐसी चोरी हुई है, जिसे सुन कोई हंस रहा है, तो कोई हैरान है. यहां एक चोर रात के सन्नाटे में घरों में घुसकर कीमती सामान नहीं, बल्कि महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराता था. हैरानी की बात यह नहीं कि वह चोरी करता था, बल्कि यह कि वह चुराए गए ब्रा-पैंटी पहनकर सोता था.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 2 Jan 2026 4:54 PM IST

आमतौर पर चोरी की खबरों में नकदी, जेवर या गाड़ियों का जिक्र होता है, लेकिन भोपाल से सामने आया मामला हर किसी को हैरान कर देने वाला है. भोपाल में एक ऐसा चोर पकड़ा गया, जिसे न पैसे की चाह थी और न ही गहनों का लालच. आरोपी रात के अंधेरे में घरों में घुसकर महिलाओं के अंडरगारमेंट चुराता था.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इतना ही नहीं, चोर उन्हीं ब्रा-पैंटी को पहनकर चैन की नींद लेता था. इस अजीबोगरीब चोरी ने पूरे इलाके में हैरानी का माहौल बना दिया है. हालांकि, चोर की एक गलती के चलते वह पकड़ा गया है.

भोपाल में अंडरगारमेंट की चोरी 

कोलार थाना क्षेत्र की अमरनाथ कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी हो रहे थे. कई लोगों ने सोचा कि शायद हवा या जानवरों की वजह से ऐसा हो रहा होगा. लेकिन असलियत कुछ और ही थी. आरोपी रात के अंधेरे में बालकनी के रास्ते घरों में दाखिल होता और सूखते कपड़ों में से महिलाओं के अंडरगारमेंट्स उठा ले जाता था.

एक छोटी गलती और खुल गया राज

मंगलवार की रात आरोपी एक डेरी ऑपरेटर के घर में घुसा. सब कुछ पहले की तरह शांति से चल रहा था, लेकिन इस बार किस्मत ने साथ नहीं दिया. भागते वक्त उसका श्रमिक कार्ड वहीं गिर गया. सुबह जब घर वालों की नजर उस कार्ड पर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी गई. इसी एक कार्ड ने पूरी कहानी सामने ला दी.

अंडरगारमेंट पहने सो रहा था चोर

पुलिस ने कार्ड के आधार पर आरोपी की पहचान की और बुधवार दोपहर उसके घर पहुंची. जैसे ही पुलिस कमरे में दाखिल हुई, सभी हैरान रह गए. आरोपी चोरी किए गए अंडरगारमेंट्स पहनकर गहरी नींद में सो रहा था. उसे जगाकर हिरासत में लिया गया. आसपास के लोगों के लिए यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.

मानसिक हालत पर उठे सवाल

पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि वह ऐसे मामलों के बारे में तुरंत थाने में जानकारी दे, ताकि ऐसी मानसिकता वाले लोगों को रोका जा सके. वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह मामला किसी मानसिक विकृति या फेटिश से जुड़ा हो सकता है.

सोशल पर भी मचा हल्ला

इलाके की कई महिलाओं ने बताया कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई थीं, लेकिन डर या शर्म की वजह से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. एक पीड़िता ने कहा कि रात में बालकनी से आवाजें आती थीं, लेकिन वह डर के कारण बाहर नहीं निकली. वहीं, सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग आरोपी को “अजीबोगरीब चोर” कह रहे हैं. यह घटना एक बार फिर यह सवाल छोड़ जाती है कि अपराध सिर्फ लालच से नहीं, कभी-कभी विकृत सोच से भी जन्म लेता है.

Similar News