मध्यप्रदेश में अनोखी चोरी! बीच रास्ते ट्रक से करीब 11 लाख की मैगी उड़ा ले गए चोर
भोपाल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. अहमदाबाद से कंटेनर में 10 लाख 71 हजार रुपये की मैगी पैकेट ओडिशा के लिए लोड किए गए थे. ट्रक जब भोपाल पहुंचा तो ड्राइवर का फोन बंद था. फिर बाद में ड्राइवर का फोन आया की मैगी चोरी हो गई.;
मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पर एक ट्रक से 10 लाख की Maggie चोरी हो गई है. ट्रक कंटेनर भोपाल के निवासी शब्बीर का है. मीडिया से बात करते हुए शब्बीर ने कहा कि 28 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद से कंटेनर में 10 लाख 71 हजार रुपये की मैगी पैकेट ओडिशा के लिए लोड किए गए थे. ट्रक जब भोपाल पहुंचा तो मैने ड्राइवर को फोन किया लेकिन उसका फोन बंद था.
इसके बाद 4 दिसंबर को ड्राइवर ने शब्बीर को फोन किया और बताया कि उसे और क्लीनर को एक शख्स ने शराब पिलाकर कंटेनर को चोरी कर लिया. बहुत ढूंढ़ने के बाद कंटेनर कोकता इलाके में पाया गया.
कंटेनर से गायब हुई मैगी
कंटेनर के मिलने के बाद शब्बीर ने पुलिस को फोन कर बुलाया और उनके सामने कंटेनर का दरवाजा खोला. जब शब्बीर ने दरवाजा खोला तो उसके अंदर से 10 लाख 71 हजार की मैगी गायब थी और कंटेनर पूरा खाली था और तो और कंटेनर का डीजल भी चुरा कर ले गए. शब्बीर का कहना है कि ट्रक ड्राइवर एक महीने पहले ही मिला था.
सीसीटीवी की जांच
कंटेनर के मालिक ने पुलिस को मील 11 पर बने टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज दिलाया. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता लगा कि कंटेनर के गेट पर ताला लगा हुआ था. लेकिन बस 5 किलोमीटर आगे जाते ही ट्रक लावारिस मिलता है और असमें मौजूद पूरी मैगी गायब हो जाती है. पुलिस शब्बीर का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.