लहराई गई तलवारें, जमकर हुआ पथराव, भोपाल की सड़कों पर तनाव, दो पक्षों की लड़ाई में 6 घायल

Bhopal Clash Between Two Groups: भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में पुरानी गल्ला मंडी में मंगलवार को झड़प हो गई , जिसके बाद पथराव की घटना हुई. घटना में 6 लोगों के घायल होने की खबर है.;

Bhopal Clash Between Two Groups
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 24 Dec 2024 3:21 PM IST

Bhopal Clash Between Two Groups: भोपाल में दो गुटों में झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है. दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ और बीच सड़क पर तलवारें लहराई गई. इस बीच भारी पुलिस बल के साथ जहांगीराबाद को छावनी में बदल गया है. मारपीट की इस घटना ने शहर का माहौल खराब कर दिया है. 

न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, जहांगीराबाद स्थित पुरानी गल्ला मंडी में झड़प के बाद पथराव की घटना हुई. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. कम से कम आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीसीपी जोन-1 भोपाल प्रियंका शुक्ला ने बताया, 'दो दिन पहले थाना जहांगीराबाद के अंतर्गत मोटरसाइकिल तेज चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें 5 आरोपी थे. 3 को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और 2 फरार हैं. हमारी पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही थी.'

लाठी-डंडों के साथ आए थे उपद्रवी

प्रियंका शुक्ला ने आगे बताया कि, 'आज एक पक्ष के लोगों ने बताया कि उन्होंने फरार आरोपियों को देखा है, जिसके कारण ये सभी लोग आक्रोशित हो गए और करीब 25-30 लोग लाठी-डंडे लेकर यहां आ गए और पथराव करने लगे.

उन्होंने आगे कहा, 'चूंकि यहां पहले से ही पुलिसकर्मी तैनात थे, इसलिए उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी, इसलिए तुरंत पर्याप्त पुलिस बल यहां पहुंचा और करीब 5 मिनट में ही उपद्रव मचा रहे सभी लोगों को खदेड़ दिया गया, इसलिए इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. मामले में कार्रवाई की जा रही है. अब स्थिति नियंत्रण में है.'

Similar News