भाई- भाई के बीच चिकन को लेकर खूनी खेल, शराब पीकर हुआ विवाद, फिर बड़े ने छोटे का कर दिया मर्डर

मध्य प्रदेश से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भाई का दुश्मन भाई ही बन गया. घर में चिकन लाने की वजह से सारा विवाद हुआ, जिसके बाद इतनी बड़ी घटना घट गई. पुलिस पूछताछ में पता चला कि अंशुल यादव अपने परिवार के साथ रहता था. पूरा परिवार शाकाहारी था और घर में मांसाहार लाना सख्त मना था.;

( Image Source:  Social Media )

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोप में उसके दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि चिकन को लेकर हुए विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि दोनों भाइयों ने अपने ही छोटे भाई अंशुल यादव की गला घोंटकर हत्या कर दी.

घटना की जानकारी तब सामने आई जब भोपाल के एक निजी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली. मृतक अंशुल यादव को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू की और परिवार के सदस्यों के बयान लिए.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्या का राज

पहले परिजनों ने बताया कि अंशुल शराब के नशे में घर आया और अचानक गिरकर बेहोश हो गया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले की सच्चाई उजागर कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, अंशुल की मौत गला घोंटने से हुई थी.

चिकन लाने पर हुआ विवाद: मां और भाइयों ने छिपाई सच्चाई

पुलिस पूछताछ में पता चला कि अंशुल यादव अपने परिवार के साथ रहता था. पूरा परिवार शाकाहारी था और घर में मांसाहार लाना सख्त मना था. घटना वाली रात अंशुल शराब के नशे में घर आया और चिकन लेकर आ गया. उसने किचन में जाकर खाना शुरू कर दिया.

अंशुल के इस व्यवहार से उसके दोनों भाई, अमन और कुलदीप, नाराज हो गए. पहले बहस शुरू हुई और बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में दोनों भाइयों ने अंशुल का गला घोंट दिया.

मां को भी बनाया गया आरोपी: साजिश में शामिल होने का शक

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि घटना के समय मृतक की मां घर पर मौजूद थी और उसे हत्या की जानकारी थी. उसने अपने बेटों को बचाने के लिए सच्चाई छिपाई. इसलिए पुलिस ने मां को भी इस मामले में आरोपी बनाया है.

फिलहाल पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और मां से भी पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Similar News