आखिर क्यों कांग्रेस के इस नेता पर भड़क उठे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? बोले- मैं अपने पवित्र मुख से उनका नाम तक नहीं ले सकता
बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कांग्रेस के नेता उदित राज के बयान का जवाब देते हुए कहा कि वह अपने पवित्र मुख से उनका नाम नहीं ले सकते हैं. वह बजरंग बली के भक्त हैं और उनके काम का मकसद भारत को भव्य बनाना है. उदित राज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रह चुके हैं. उन्होंने 2014 में उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा में अपनी जगह बनाई थी.;
मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कांग्रेस के नेता उदित राज के बयान का जवाब देते हुए कहा कि वह अपने पवित्र मुख से उनका नाम नहीं ले सकते हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह बयान उस समय आया जब उदित राज ने उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कहने पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के प्रयास का आरोप लगाया था. उदित राज का कहना था कि यह संविधान के खिलाफ है और शास्त्री जी जनता को भविष्य बताने के नाम पर गुमराह कर रहे हैं.
उदित राज के बयान पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जवाब - “हम किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं, हमारा मकसद भारत को भव्य बनाना है”
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का जवाब
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उदित राज के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनका कोई राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं है. वह बजरंग बली के भक्त हैं और उनके काम का मकसद भारत को भव्य बनाना है, न कि किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन करना. शास्त्री ने स्पष्ट किया कि उनके पास सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता आते हैं और वह भी सभी जगह कथाएं करते हैं.
उदित राज का राजनीतिक सफर - भाजपा से कांग्रेस तक का सफर
गौरतलब है कि उदित राज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रह चुके हैं. उन्होंने 2014 में उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. उदित राज पूर्व आईआरएस अफसर हैं और वर्तमान में अनॉर्गनाइज्ड एंड वर्कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. 2024 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर फिर से उत्तर-पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
उदित राज का आरोप - “धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों को मूर्ख बना रहे हैं”
एक निजी चैनल से बातचीत में उदित राज ने आरोप लगाया कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भविष्य बताने के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. उनका कहना था कि शास्त्री को भाजपा और आरएसएस ने एक एजेंडे के तहत प्रोजेक्ट किया है ताकि वह लोगों को हिंदू राष्ट्र की विचारधारा की ओर ले जा सकें.