केवल मन की बात से नहीं होगा देश का भला, रक्षा मंत्री से कहूंगा- हमारी शक्तियों का सदुपयोग करें; धीरेंद्र शास्त्री का पुराना Video Viral

बागेश्वर बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह पाकिस्तान की नापाक हरकतों को लेकर देश हित के लिए बयान दे रहे हैं जिसमें वह कहते हैं कि हम तो भारत के रक्षा मंत्री को भी कहेंगे कि आप हमारी शक्ति का सद्प्रयोग कीजिए, देखो अब हम पढ़े लिखे तो नहीं तो सीधा अफसर नहीं बन सकते हैं लेकिन हमारे पास जो चेतना है जो हनुमान जी की कृपा आप उसका सद्प्रयोग करिए.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 24 May 2025 10:56 AM IST

सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे देश के प्रति अपनी भावनाएं और पाकिस्तान की हरकतों को लेकर गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बाबा न सिर्फ पाकिस्तान पर निशाना साधते हैं, बल्कि भारत सरकार को भी सुरक्षा के मामले में सजग रहने की सलाह देते हैं.

'हम पढ़े-लिखे नहीं, लेकिन हमारी चेतना को...

वीडियो में बागेश्वर बाबा कहते हैं कि 'हम तो भारत के रक्षा मंत्री से भी कहेंगे कि आप हमारी शक्ति का सदुपयोग कीजिए. हम पढ़े-लिखे तो नहीं हैं, अफसर नहीं बन सकते, लेकिन हमारे पास हनुमान जी की कृपा से प्राप्त चेतना है. उसका उपयोग भारत की सुरक्षा में कीजिए.' इस दौरान वह खुद को साधारण व्यक्ति बताते हुए जोर देते हैं कि किसी काम को करने के लिए केवल डिग्री नहीं, बल्कि देशभक्ति और आध्यात्मिक शक्ति की भी आवश्यकता होती है.

'गोपनीय रूप से करेंगे राष्ट्र सेवा'

बाबा आगे कहते हैं -'हम तो अब भारत के लिए काम करना शुरू कर चुके हैं, राष्ट्र हित के लिए. लेकिन यह कार्य गोपनीय तरीके से किया जाएगा क्योंकि कोई हमें नुकसान न पहुंचा दे. यह कहते हुए वह मुस्कुरा भी देते हैं, लेकिन साथ ही अपनी बात को गंभीरता से दोहराते हैं.

'मन की बात से नहीं, काम की बात से होगा भला'

बाबा का यह बयान सीधे तौर पर सरकार की नीतियों पर भी संकेत करता है. वह कहते हैं ' मन की बात बता देने से राष्ट्र का भला नहीं होने वाला. अब काम की बात कीजिए.' यह कथन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की ओर भी इशारा माना जा सकता है! यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Similar News