ग्वालियर के पुलिस स्टेशन के पास छात्रा के अपरहण का प्रयास, फरार हुए तीन ऑटोरिक्शा चालक

यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस फुटेज की जांच कर रही है ताकि उनमें नजर आने वाले तीनों आरोपियों की पहचान की जा सके. इस ऑटोरिक्शा में तीन लोग सवार थे.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

ग्वालियर शहर में एक ऐसी घटना हुई है, जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं. हैरानी की बात यह है कि यह घटना दिन के उजाले में और वह भी महिला पुलिस थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुई. जानकारी के अनुसार, यह मामला ग्वालियर के पड़ाव इलाके का है. यहां एक पहली साल की कॉलेज छात्रा जब अपने कॉलेज जा रही थी, तभी यह वारदात हुई.

सुबह करीब 11 बजे वह सड़क पर जा रही थी, तभी पीछे से एक ऑटोरिक्शा उसके पास आकर रुका. इस ऑटोरिक्शा में तीन लोग सवार थे. जैसे ही ऑटो रुका, अंदर बैठे एक व्यक्ति ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और दूसरा व्यक्ति बाहर कूदकर उसके पैरों को पकड़ने की कोशिश करने लगा. इस दौरान ऑटोरिक्शा चालक भी बाकी दोनों को लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाने के लिए उकसा रहा था. 

मजबूती से किया पीड़िता ने सामना 

लेकिन लड़की ने डरने या घबराने के बजाए मजबूती से उसका सामना किया. उसने तुरंत खुद को छुड़ाया और तेजी से नजदीक ही स्थित महिला पुलिस थाने की ओर भागी. लड़की मदद के लिए चिल्लाई भी, लेकिन जब तक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचते, तब तक आरोपी ऑटोरिक्शा मौके पर छोड़कर पैदल ही भाग निकले. डरी और सहमी छात्रा सीधे अपने घर गई और बाद में अपने परिवार के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ऑटोरिक्शा को जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

जल्द आरोपी होंगे गिरफ्तार 

यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस फुटेज की जांच कर रही है ताकि उनमें नजर आने वाले तीनों आरोपियों की पहचान की जा सके. पड़ाव पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिस जगह यह घटना हुई है, वह ग्वालियर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज और महिला पुलिस थाने के बीच का इलाका है.  सामान्य तौर पर यह जगह छात्राओं के लिए सबसे सुरक्षित मानी जाती है क्योंकि यहां दिनभर पुलिस की मौजूदगी रहती है. लेकिन यही कारण है कि इस घटना ने लोगों को और ज्यादा आक्रोशित कर दिया है. 

Similar News