भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में चार फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक
Bhopal Fire Breaks: भोपाल में शनिवार को शहर के जेके रोड पर महिंद्रा शोरूम के पास भीषण आग लग गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर 10 से 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.;
Bhopal Fire Breaks: भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार दोपहर को फर्नीचर की फैक्ट्री समेत चार फैक्ट्रियां जलकर खाक हो गईं. पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दो घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया.
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि चारों फैक्ट्रियां गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक ही परिसर में स्थित हैं. सोमवार दोपहर करीब 2 बजे फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली.
दस दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची
आग ने धीरे-धीरे तीन अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. फतेहगढ़ फायर स्टेशन, गोविंदपुरा फायर स्टेशन, जिंसी फायर स्टेशन और बैरागढ़ फायर स्टेशन से कुल दस दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. एसएचओ तोमर ने बताया कि आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
पहले भी लग चुकी है भोपाल में आग
दिवाली की रात भी भोपाल के बैरागढ़, छोला रोड, कोलार रोड, जाटखेड़ी और अन्य इलाकों में आग लगने की कुल 15 घटनाएं सामने आईं. बुधवार देर रात छोला में एक मेडिकल फैक्ट्री में आग लगने की खबर आई और आग तेजी से फैलने के कारण 8-10 झुग्गियों में रहने वालों को वहां से निकलना पड़ा.
इसी तरह कोलार रोड स्थित एक बाइक शोरूम में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को आग लग गई. शोरूम के कर्मचारी शोरूम के बेसमेंट में ही पटाखे जला रहे थे. दो स्कूटी में आग लग गई. आग को बुझा दिया गया. जाटखेड़ी मोहल्ले में बुधवार रात एक घर में आग लग गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.