32 साल की महिला ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म, खुद हैरान है डॉक्टर; एक नवजात की हालत गंभीर

हालांकि यह पहला मामला नहीं है हैदराबाद और ऋषिकेश में पहले भी चार बच्चों का जन्म हो चुका है. 27 वर्षीय एक महिला ने 2021 में हैदराबाद के हफीजबाबा इलाके में चार बच्चों को जन्म दिया था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 11 April 2025 11:13 AM IST

मध्य प्रदेश के भोपाल में कैलाश नाथ काटजू अस्पताल में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया. यह एक दुर्लभ घटना थी, कथित तौर पर शहर में पहली बार ऐसा हुआ. चारों बच्चों को आईसीयू में रखा गया है. इस मामले से खुद डॉक्टर भी हैरान हैं. 32 वर्षीय ज्योति नाम की महिला ने प्रेगनेंसी के सातवें महीने में सी-सेक्शन के माध्यम से दो लड़कों और दो लड़कियों को जन्म दिया.

बच्चे कम वजन के पैदा हुए थे, जिनका वजन 800 ग्राम से 1 किलोग्राम के बीच था, और वर्तमान में गहन देखभाल में हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. यह पहली बार था जब इस अस्पताल में चार बच्चों का जन्म हुआ, जिसने चिकित्सा कर्मचारियों और समुदाय को समान रूप से आश्चर्यचकित कर दिया. परिवार को शक्ति की कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि छोटे बच्चे ठीक हो जाएंगे!.'

हर सात लाख जन्मों में चार बच्चे  

हालांकि यह पहला मामला नहीं है हैदराबाद और ऋषिकेश में पहले भी चार बच्चों का जन्म हो चुका है. 27 वर्षीय एक महिला ने 2021 में हैदराबाद के हफीजबाबा इलाके में चार बच्चों को जन्म दिया था. फरवरी 2020 में, उत्तराखंड के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में एक 24 वर्षीय महिला ने 'चार बच्चों' को जन्म दिया. महिला उत्तरकाशी के बड़कोट की रहने वाली है. एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों ने बताया कि यह एक दुर्लभ मामला है क्योंकि हर सात लाख जन्मों में एक बार चार बच्चे पैदा होते हैं.

Similar News