दलित के हाथों से प्रसाद खाना पड़ा भारी! सरपंच ने 20 लोगों का किया सामाजिक बहिष्कार
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान करने वाला मामाला सामने आया. इस गांव में रहने वाले 20 लोगों का समाजिक बहिष्कार कर दिया गया. इसके पीछे का कारण उन्होंने एक दलित व्यक्ति के हाथों से प्रसाद का सेवन कर लिया था. जब ये बात गांव में फैली तो सरपंच ने उन लोगों का बहिष्कार करने का फरमान जारी कर दिया. लोगों का कहना है कि इस कारण कोई भी उन्हें सामाजिक कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं कर रहा है.;
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से चौकाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले 20 परिवारों का सामाजिक बिहष्कार कर दिया गया है. इसके पीछे का कारण जानकर सभी हैरान हो गए. दरअसल इन परिवारों ने एक दलित व्यक्ति के हाथों से प्रसाद लेकर उसका सेवन किया था. वहीं परिजनों ने मिलकर एसपी से संपर्क किया.
परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने का ये फरमान गांव के सरपंच ने जारी किया. जिसके खिलाफ लोगों ने एसपी से शिकायत की. परिजनों का आरोप कि इस कारण से उन्हें किसी भी कार्यों में शामिल नहीं किया जा रहा.
दोनों पक्षों ने करवाई शिकायत दर्ज
वहीं एसपी अगम जैन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें मिली हैं. हालांकि इस मामले में छानबीन कर रहे हैं. सीनियर अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. आपको बता दें कि ये घटना 20 अगस्त 2024 को अतरार गांव में हुई है. जहां एक व्यक्ति ने प्रसाद बांटा था.
प्रसाद खाने पर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार तलैया हनुमान मंदिर में जगत अहिरवार नाम के एक शख्स ने उनकी मनोकामना पूरी होने पर मगज लड्डू का भोग प्रसाद के रूप में चढ़ाया था. जानकारी के अनुसार यह प्रसाद ब्राह्मणों और अन्य ऊंची जातियों सहित विभिन्न जातियों के 20 से अधिक ग्रामीणों के साथ बांटा गया. वहीं जैसे ही गांव में ये बात फैली की ऊंची जाति वाले लोगों ने एक दलित व्यक्ति के हाथों से प्रसाद लेकर खाया उसके बाद से सरंपच ने समाजाजिक बहिष्कार करने का फरमान जारी कर दिया. इस कारण इन लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
नहीं भेजता कोई भी बुलावा
सरंपच द्वारा बहिष्कार का आदेश देने के कारण कोई भी व्यक्ति उन्हें सामाजिक कार्यक्रम जैसे शादी-ब्याह और अन्य समारोह में भी इंवाइट नहीं किया जा रहा है. इससे तंग आकर लोगों ने एसपी से सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. लोगों का कहना है कि सरंपच और पूर्व सरंपच की आपसी लड़ाई के कारण उन्हें इस हालात का सामना करना पड़ रहा है.