16 साल की लड़की ने लगाई साइबर ठगों की क्लास, डिजिटल अरेस्ट में फंसे पापा का ऐसे किया सेफ
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भी डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. जहां दवा कारोबारी प्रकाश करड़ेकर को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया. पोर्नोग्राफी और सेंसिटिव मैसेजिंग में फंसे होने की बात कहकर धमकी देने लगे. डेढ़ घंटे तक उन्हें डराकर वीडियो कॉल के लिए डिजिटली अरेस्ट किया गया. इसके बाद जब उनकी बेटी स्कूल से घर पहुंची को बड़ी सूझबूझ से पापा को बचाया.;
Gwalior Digital Arrest: देश में डिजिटल अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. हर कोई साइबर फ्रॉड, फेक पेमेंट और झूठे केस का शिकार हो रहा है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भी डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति को ठगों ने अपने जाल में फंसाकर डिजिटल अरेस्ट कर दिया.
ग्वालियर के तारागंज क्षेत्र निवासी दवा कारोबारी प्रकाश करड़ेकर को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया. पोर्नोग्राफी और सेंसिटिव मैसेजिंग में फंसे होने की बात कहकर धमकी देने लगे. डेढ़ घंटे तक उन्हें डराकर वीडियो कॉल के लिए डिजिटली अरेस्ट किया गया.
बेटी से पापा को बचाया
जानकारी के अनुसार साइबर स्कैमर्स ने प्रकाश करड़ेकर बहुत देर तक अपने जाल में फंसाकर रखा. इसके बाद जब उनकी बेटी स्कूल से घर पहुंची को बड़ी सूझबूझ से पापा को बचाया. मृणाल ने अपने पिता को घबराए देखा. पहले उसने पिता से बात करने की कोशिश की तो वह डरे हुए थे और कुछ बता नहीं रहे थे. फिर बहुत पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है और केस दर्ज है. तभी मृणाल ने पिता से फोन छिना और कॉल काट दी. दोबारा वीडियो कॉल आने पर खुद आगे आ गई और पिता को पीछे कर दिया. ठगों को सवाल के जवाब देने की जगह खुद उनसे सवाल पूछने लगी. आखिर ठगों ने हार मान ली और कॉल काट दी.
ट्राई से आई थी कॉल
प्रकाश ने बताया कि दोपहर वह अपने कमरे में थे, तभी उन्हें मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया. ट्रू कॉलर पर यह नंबर ट्राई नाम से दिख रहा था. व्यवसायी ने कॉल रिसीव किया तो इसे बताया गया कि ट्राई की ओर से उन्हें कॉल किया जा रहा है. उम लोगों ने बताया कि आपका नंबर कुछ देर के लिए बंद किया जा रहा है. क्योंकि आपके नंबर से पोर्नोग्राफी मटेरियल भेजा गया है. साथ ही नंबर का उपयोग गैरकानूनी काम में होने व मनी लॉन्ड्रिंग में यूज की भी बात की. तभी वॉट्सऐप पर मुंबई क्राइम ब्रांच के कथित अधिकारियों की ओर से नोटिस आया. जिसमें प्रकाश के नंबर के साथ फोटो लगी थी, जिसे देखकर वह घबरा गए. फिर ठगों ने उन्हें वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट कर लिया.