कौन है तेजस्वी यादव के करीबी संजय प्रसाद? झारखंड सरकार में मिली जगह; राज्य के सबसे अमीर विधायक
झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद गुरुवार 5 दिसंबर को नई सरकार के मंत्रियों ने शपथ लिया. इनमें आरजेडी के तीन बार विधायक रहे संजय प्रसाद यादव ने भी शपथ ली. वहीं इस बीच उनकी संपत्ती को लेकर खूब चर्चा हो रही है.;
झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद गुरुवार 5 दिसंबर को नई सरकार के मंत्रियों ने शपथ लिया. इसमें 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ वह अब हेमंत सरकार के सदस्य हो चुके हैं. लेकिन इस बीच हेमंत सरकार के एक मंत्री की खूब चर्चा हो रही है. हम बात कर रहे हैं संजय प्रसाद की. जिन्हें राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से विधायक बनाया गया है.
वहीं संजय प्रसाद ने गुरुवा को राज्यपाल के सामने मंत्री पद की शपथ ली. संजय प्रसाद अब तक तीन बार विधायक का पद हासिल कर चुके हैं.
कौन हैं संजय प्रसाद?
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के बेहद ही करीबी संजय प्रसाद तीन बार विधायकी का पद जीत चुके है. साल 2000 से 2009 तक विधायक के पद को संभाला है. उन्हें गोड्डा से तीसरे तीसरी बार विधायक बनाया है. उन्हें आरजेडी के प्रति सच्चे नेता के रूप में जाना जाता है. हालांकि तीन बार विधायकी पद जीतने के बाद पार्टी को खुशी हुई. ऐसे में उन्हें इनाम स्वरूप मंत्री पद दिया गया है. इस विधानसभा चुनाव में दो बार खुद तेजस्वी यादव ने उनके लिए चुनावी जनसभाओं को संबोधित भी किया है.
संभाल चुके हैं RJD में ये पद
संजय प्रसाद यादव के लालू परिवार से गहरा संबंध है. उन्होंने प्रदेश के प्रधान महासचिव का पद भी संभाला है. साल 2000 में जब बिहार विधानसभा चुनाव हुआ था उस दौरान संजय प्रसाद यादव को गोड्डा विधानसभा सीट से पहली बार विधायकी पद पर लड़ने का मौका मिला था. उस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक रजनीश आनंद को मात दी थी.
वहीं जब साल 2005 में जब झारखंड में पहली बार चुनाव हुए थे उस दौरान उन्हें भाजपा के मनोहर प्रसाद टेकरीवाल से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन साल 2009 में इस हार को विजय में बदलते हुए वह विधानसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे. उस दौरान उन्होंने रघुनंदन मंडल को हराया था. इस साल 2024 में एक बार फिर से झारखंड विभानसभा में जीत के लए पार्टी ने उनपर विश्वास जताया. जिसपर वह बाखूबी खरे उतरे. लेकिन इस बीच कई चर्चा थी कि रारजेदी विधायक सुरेश पासवान को हेमंत सोरेन की सरकार में जगह मिल सकती है. लेकिन पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का ये इनाम संजय प्रसाद को मिला और मंत्रिमंडल में जगह मिल गई.
झारखंड के सबसे अमीर नेताओं में होती है गिनती
संज प्रसाद यादव की झारखंड के सबसे मंहगे मंत्रियों में गिनती की जाती है. 51 साल के मंत्री ने 12वीं पास की है. उनकी कुल संपत्ति 29.59 करोड़ रुपये की है. संजय प्रसाद बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं. गोड्डा के महगामा प्रखंड के धरमुडीह गांव में उनकी शादी कल्पना देवी से हुई है. उनके पिता चंद्रशेखर यादव पंचायत सेवक थे. उनके चार भाई हैं. संजय प्रसाद दूसरे नंबर पर हैं. उनके बड़े भाई दिलीप यादव बीस सालों से बिहार में मुखियां हैं. छोटे भाई मनोज यादव फिलहाल जेडीयू से बेलहर से विधायक हैं, इससे पहले वे दो बार एमएलसी भी रह चुके हैं, जबकि दूसरे छोटे भाई वकील यादव पेशे से शिक्षक हैं. संजय यादव की पत्नी गोड्डा के जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं.
शपथ लेते दौरान किया वादा
वहीं गुरुवार को हुए शपथ समारोह में उन्होंने जनता से किए हुए वादों को पूरा करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जनता ही हमारा मालिक है और उनके हरेक सुख दुख में उनके साथ रहने वाले हैं. मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश की विकास योजना को जनता तक पहुंचाने वाले हैं. आपको बता दें कि इस शपथ समारों में राजेडी के कई नेता भी मौजूद रहे.