कौन हैं ड्रग्स वाली भाभी जी? परिवार के साथ बिहार से झारखंड तक चला रही थीं नशे का अवैध कारोबार; पढ़ें कच्चा चिट्ठा
बिहार की रूबी देवी उर्फ 'भाभीजी' रांची में ब्राउन शुगर की सबसे बड़ी सप्लायर निकली. कोर्ट में सरेंडर के बाद पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें रांची और सासाराम के ड्रग्स नेटवर्क की चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं. उसका पूरा परिवार ड्रग तस्करी में लिप्त है. पुलिस ने दर्जनों केस दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है.;
रांची में ब्राउन शुगर के काले कारोबार से जुड़ी एक बड़ी गिरफ्तारी सामने आई है. बिहार के सासाराम की रहने वाली रूबी देवी उर्फ ‘भाभीजी’ ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद सुखदेव नगर थाना पुलिस ने उन्हें तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस के मुताबिक, भाभीजी ने पूछताछ में रांची के कई नामचीन ड्रग माफियाओं के नाम उजागर किए हैं, जिससे पूरे नेटवर्क की परतें खुलने लगी हैं. रांची में ड्रग्स के हर थाने तक फैले कारोबार की डोर कहीं न कहीं भाभीजी से ही जुड़ी मिली है.
पूछताछ के दौरान भाभीजी ने कबूल किया कि वह खुद यूपी से ब्राउन शुगर मंगवाती थी और उसमें सस्ता नशा मिलाकर रांची सहित हजारीबाग, धनबाद, जमशेदपुर, रामगढ़ और बिहार के कई जिलों में सप्लाई करती थी. रांची के हर थाना क्षेत्र में सक्रिय ब्राउन शुगर तस्कर उसी से माल खरीदते थे.
ड्रग्स सरगना भी इनसे ही खरीदता था माल
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि भाभीजी की गिरफ्तारी लंबे समय से टल रही थी, लेकिन दबिश बढ़ने के बाद उसने आखिरकार रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अब तक उसके खिलाफ सुखदेवनगर थाने में 13, कोतवाली में 2, लोअर बाजार में 2, गोंदा, खेलगांव, अरगोड़ा और पुंदाग थाने में कई केस दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि रांची के कुख्यात ड्रग्स सरगना कन्हैया भी उसी से माल लेकर अपने पैडलरों के जरिए पूरे शहर में धंधा फैलाता था.
कौन हैं भाभी जी यानी रूबी देवी?
भाभी जी यानी रूबी देवी, सासाराम जिले के करगहर की रहने वाली है. पति इंद्रदेव साह के साथ मिलकर वह इस धंधे को चला रही थी. उसका मायका भी पास में ही है, और मायका-ससुराल दोनों परिवार एक साथ इस अवैध कारोबार में शामिल हैं. उसका भाई पिंटू साह, बहन का पति प्रिंस, देवर सूरज साह सभी पर केस दर्ज हैं और कई गिरफ्तार भी हो चुके हैं. वह खुद ब्राउन शुगर बनाती थी और अक्सर कहती थी, "घर में ही माल तैयार होता है."
रिमांड में चौंकाने वाले खुलासे
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के अनुसार, पूछताछ में भाभी जी ने बताया कि रांची के कितने लोग सासाराम से माल उठाकर लाते थे, किस-किस थाना क्षेत्र में उसका नेटवर्क था, और किस तरह से पुलिस को बचाकर माल खपाया जाता था. इस पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि के लिए पुलिस जांच कर रही है. रांची पुलिस को मिले इन सुरागों के आधार पर अब कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
आलीशान जीवनशैली और सफेदपोश कनेक्शन
रूबी देवी के पास ड्रग्स से कमाए पैसों की भरमार थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह सासाराम में एक आलीशान इमारत बनवा रही थी. उसके घर पर रांची के कई बड़े धंधेबाजों का जमावड़ा लगता था. वह सोशल मीडिया पर खुद को 'भाभी जी' के नाम से प्रचारित करती थी, ताकि कोई उसे शक के घेरे में न ले. पुलिस अब उसकी वित्तीय लेन-देन की भी जांच कर रही है.
जांच में कई पर गिर सकती है गाज
रांची पुलिस ने अब इस पूरे मामले को एक संगठित आपराधिक नेटवर्क मानते हुए इसकी तह तक जाने का फैसला लिया है. भाभी जी की गिरफ्तारी के बाद पूरे ड्रग्स नेटवर्क में हलचल मच गई है. जिन सफेदपोशों का नाम उसने लिया है, अब उन पर भी जांच की तलवार लटक रही है. रांची पुलिस का कहना है कि जल्द ही कई और गिरफ्तारियां संभव हैं. फिलहाल भाभी जी रिमांड में है और हर दिन उसके खुलासे से एक नई परत खुल रही है.