शादी से जा रही नाबालिग के साथ दो लड़कों ने की दरिंदगी, बारी-बारी से किया रेप, फिर बनाया वीडियो

रांची से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां दो युवकों ने एक नाबालिग लड़की का रेप किया है. इतना ही नहीं, इसका वीडियो भी बनाया और पीड़िता को धमकी दी कि अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी, तो वो लोग वीडियो वायरल कर देंगे.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 27 April 2025 3:55 PM IST

रांची की जामुनटोली में 16 अप्रैल की रात एक नाबालिग लड़की के साथ एक शर्मसार कर देने वाली घटना घटी. अपने घर लौट रही लड़की को अचानक दो युवक ने जबरन बाइक पर बैठा लिया. वे उसे एक एसबेस्टस के घर ले गए, जहां दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान एक युवक ने घटना का वीडियो भी बनाया. पुलिस अब एक्शन में आ गई है. इस मामले की खबर मिलते ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

16 अप्रैल की रात नाबालिग लड़की अपनी भाभी के साथ एक शादी में गई थी. खाने के बाद भाभी घर लौट गई, लेकिन लड़की दोस्तों के साथ वहीं रुक गई. करीब रात 11 बजे जब वह अकेले अपने घर जाने लगी, तभी जामुनटोली के चंपा उरांव के पुत्र सागर उरांव और रवि उरांव के पुत्र दीपक उरांव ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया.

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

दोनों युवक उसे गांव के किनारे वीरान पड़े एक एसबेस्टस के मकान में ले गए, जहां दोनों ने उसे मारपीट के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस दौरान दीपक ने घटना का वीडियो भी बनाया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा.

बाथरूम के बहाने भागी लड़की

सुबह करीब चार बजे लड़की बाथरूम जाने के बहाने मौके से भाग निकली और घर पहुंची. सदमे में लड़की ने परिवार को पूरी घटना बताई. इसके बाद नाबालिग के पिता पुलिस थाने पहुंचे.

पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

पीड़िता के पिता ने रातू थाना में दोनों युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया. 

छह घंटे तक किया रेप

आरोपी सागर ने लगभग छह घंटे तक लड़की से दुष्कर्म किया, जबकि दीपक वीडियो बनाता रहा. अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

Similar News