महागठबंधन में खलबली! RJD प्रत्याशी की गिरफ्तारी से चढ़ा सियासी पारा, गठबंधन में दरार के संकेत!

झारखंड पुलिस द्वारा RJD प्रत्याशी सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. अब चुनाव प्रचार के बीच महागठबंधन के भीतर मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड पुलिस की इस कार्रवाई पर जेएमएम से सख्त नाराजगी जाहिर की है. जानें, कैसे इस एक गिरफ्तारी ने सासाराम में चुनावी समीकरणों को बदल दिया है.;

( Image Source:  ANI )

बिहार विधानसभा उपचुनाव के बीच RJD प्रत्याशी की गिरफ्तारी ने राजनीति में भूचाल ला दिया है. झारखंड पुलिस के इस एक्शन से न सिर्फ RJD में नाराजगी है बल्कि गठबंधन के अन्य दलों में भी असंतोष की लहर देखने को मिल रही है. सासाराम से उम्मीदवार की गिरफ्तारी को लेकर अब यह मामला सियासी तूल पकड़ चुका है. आरजेडी ने इसे सियासी साजिश करार दिया है.

वहीं, झामुमो ने भी महागठबंधन से किनारा कर लिया है, जिससे गठबंधन में दरार और बढ़ गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आरजेडी और कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया है.

तेजस्वी यादव ने जताई नाराजगी

दरअसल, सासाराम सीट से RJD प्रत्याशी सत्येंद्र साहू की गिरफ्तारी के बाद महागठबंधन के भीतर मतभेद गहराते दिख रहे हैं. झारखंड पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी एक पुराने मामले में की गई है. वहीं, कांग्रेस और RJD के बीच इस मामले को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. तेजस्वी यादव ने भी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'चुनाव के वक्त की गई कार्रवाई संदेह पैदा करती है.'

बीजेपी ने बताया अंदरूनी कलह

बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन पर हमला बोल दिया है. विपक्ष ने इसे 'गठबंधन की अंदरूनी कलह' करार दिया है. अब देखना यह है कि सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी चुनावी नतीजों पर कितना असर डालती है.

वारंट के आधार पर किया गिरफ्तार

झारखंड पुलिस ने आरजेडी प्रत्याशी सत्येंद्र साह को 20 वर्ष पुराने एक मामले में साह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साह को सासाराम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के तत्काल बाद गिरफ्तार कर लिया. झारखंड पुलिस की टीम ने गैर जमानती वारंट के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया है.

आरजेडी-कांग्रेस ने दिया धोखा

झारखंड पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार साह के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. झामुमो के वरिष्ठ नेता सुदिव्य कुमार ने राजद और कांग्रेस पर राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें धोखा दिया गया. छह सीटों पर हमारा दावा था, लेकिन हमें नजरअंदाज कर दिया गया. हम झारखंड में गठबंधन की समीक्षा करेंगे.

झामुमो ने चकाई समेत धमदाहा, कटोरिया, मनिहारी, जमुई और पीरपैंती जैसी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी, लेकिन अंतिम समय में पार्टी पीछे हट गई. इस घटनाक्रम का असर यह हुआ कि सीट बंटवारे में झामुमो ने घोर उपेक्षित महसूस किया, जिससे खटास बढ़ी.

Similar News