पलामू में दिल दहला देने वाली वारदात, पिता की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने सौतेली मां का रेत दिया गला, बहन गंभीर रूप से घायल

झारखंड के पलामू जिले में सौतेली मां की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. आरोपी बेटा नौशाद अपने पिता की दूसरी शादी से नाराज था. हत्या के दौरान सौतेली बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है. मृतक महिला दिल्ली की रहने वाली थी.;

( Image Source:  AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 Aug 2025 6:39 PM IST

Palamu Murder Case: झारखंड के पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पिता की दूसरी शादी से नाराज एक युवक ने अपनी सौतेली मां की बेरहमी से चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, वहीं सौतेली बहन पर भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह के अनुसार, दिल्ली में मजदूरी करने वाले जसीमुद्दीन अंसारी ने कुछ साल पहले तेजू नाम की महिला से दूसरी शादी की थी और उसे अपने पैतृक गांव ले आया था. जसीमुद्दीन की पहली पत्नी और बच्चे पहले से ही वहीं रहते थे. दोनों पत्नियों को अलग-अलग घरों में रखा गया था, लेकिन पारिवारिक तनाव बना रहता था.

पिता की दूसरी शादी से नाखुश था नौशाद

जसीमुद्दीन का बेटा नौशाद अपने पिता की दूसरी शादी से नाखुश था और लगातार नाराजगी जताता रहा. शनिवार को इसी गुस्से में नौशाद तेजू के घर पहुंचा और कहासुनी के बाद चाकू से तेजू का गला रेत दिया. तेजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी बुरी तरह घायल हो गई.

आरोपी नौशाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद आरोपी नौशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. घायल लड़की का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है.

दिल्ली की रहने वाली थी मृतक महिला

मृतका दिल्ली की रहने वाली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Similar News