हत्या या फिर सुसाइड, महिला की मौत के पीछे छिपे कई राज; पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा

झारखंड के बोकारो जिले में एक महिला ने सुसाइड कर ली. लेकिन मृतिका के परजिनों को उनकी बेटी की हत्या का शक है. परिजनों को पति पर शक है. इस कारण उसके खिलाफ पुलिस को FIR दर्ज करा दी गई है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

झारखंड में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार डाला. जानकारी के अनुसार ये मामला झारखंड के बोकारो जिले से सामने आया है. जहां 35 साल की मिताली शर्मा नाम की महिला की उसके पति राज कुमार ने हत्या कर दी. हालांकि पुलिस को इस मामले की सूचना मिली जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं इस हत्या के बाद मिताली के परिजनों ने पुलिस को उसके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया गया कि जमशेदपुर में मिताली की मां ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई जिसके बाद एक्शन लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल कई बार दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़े हुआ करते थे. इन झगड़ों में मृतिका का पति अकसर उसके साथ मारपीट किया करता था. इस कारण परिजनों ने मामले पर जांच की मांग की है.

13 साल पहले हुई थी शादी

मृतिका की मां ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते बतााया कि उनकी बेटी की शादी 13 साल पहले हुई थी. दोनों की 10 साल की एक बेटी भी है. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच के रिश्ते ठीक नहीं थे. अकसर दोनों में लड़ाई होती थी, और इस दौरान पति मारपीट करता था. दोनों के बीच कई बार समझौता हुआ है और लड़ाई खत्म करवाई गई है. हालांकि सोमवार को पति ने मृतिका के परिजनों को फोन कर बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन उन्हें शक है कि ये सुसाइड नहीं हत्या है.

पुलिस ने समझा कर भेजा घर

वहीं जानकारी मिली की कुछ समय पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. मामला इतना बढ़ा पुलिस को दखल देना पड़ा. पुलिस ने दोनों को समझा बुझा कर घर वापस भेज दिया. मृतिका की मां का आरोप है कि उसने दो दिन पहले उनके घर पर फोन किया और कहा था कि अपनी बेटी को घर वापस ले जाओ, नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा. हालांकि आज शाम आरोपी पति ने अपनी पत्नी की सुसाइड की खबर दे डाली. जिसके कारण शक और भी गहरा होता गया. बताया गया कि जैसे ही महिला के परिजन पति के घर पहुंचेत तो उसका शव बेड पर पड़ा था. इतना ही नहीं गले पर काला निशान था. जीभ मुंह से बाहर आ चुका था. ये सभी संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं कि बेटी का गला घोंटकर हत्या की गई.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने शव को अपने कब्जे में रखकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही जांच का खुलासा हो पाएगा.

Similar News