सोशल मीडिया पर दोस्त से करती थी बात और बनाती थी रील, पति ने लगाई रोक तो महिला ने लगा ली फांसी

झारखंड में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कारण परिजनों ने उसे रील बनाने और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने से रोका था. परिजनों की यह छोटी सी बात महिला को पसंद नहीं आई. लिहाजा उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया. इस आत्महत्या का ठीकरा ससुराल वालों पर फोड़ा जा रहा है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

आजकल लोग सोशल मीडिया का इतना इस्तेमाल करने लगे हैं कि उन्हें इसकी लत लग जाती है. इसका असर कुछ लोगों की आम जिंदगी पर भी पड़ता है. कई बार रिश्ते तक टूट जाते हैं. ऐसा ही एक मामला झारखंड के पलामू से सामने आया है. जानकारी के अनुसार यहां रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसका कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

बता दें कि मृतिका की पहचान नीलाक्षी कुमारी के रूप में हुई है. नीलाक्षी ने सिर्फ इसलिए फांसी लगाई क्योंकी ससुराल वालों ने उसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए रोका था. ससुराल वालों की ये रुकावट उसे रास नहीं आई और फांसी लगाना उसे बेहतर विकल्प लगा. जानकारी के अनुसार महिला की हाल ही में शादी हुई थी.

सोशल मीडिया बना फसाद की जड़

नीलाक्षी की शादी हाल ही में साल 2024 में पाटन थाना क्षेत्र के रहने वाले निवासी मनीष कुमार से हुई थी. दोनों के बीच सब ठीक था. लेकिन जब समय बीता ससुराल वालों को पता चला की नीलाक्षी अपने सोशल मीडियाय पर मायके के एक युवक के साथ चैटिंग करती थी. कई बार रील्स भी अपलोड कर दिया करती थी. ससुराल को यह बात पसंद नहीं आई अकसर इस बात पर पति-पत्नी झगड़ लिया करते थे. जानकारी के अनुसार मनीष इस शादी के लिए पहले से ही तैयार नहीं था. पर परिवार की जिद्द और जबरदस्ती के आगे झुक गया और नीलाक्षी से शादी कर ली. दोनों का रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा था इस कारण महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पति के परिवार पर हत्या का आरोप

अब मृतिका के ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. मृतिका के परिजनों का कहना है कि मनीष के पिता और मां ने दहेज में मिलने वाली राशि पूरा नहीं मिली इस कारण बेटी की हत्या कर डाली और शक न हो इसलिए शव को फांसी के फंदे पर भी लटका दिया. पाटन क्षेत्र की पुलिस को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद मामला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया. पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Similar News