झारखंड JAC ने 10वीं का जारी किया रिजल्ट, बेटियों ने फिर मारी बाजी, देखिए टॉपर लिस्ट
JAC 10th Result 2025: झारखंड JAC बोर्ड ने आज कक्षा 10वं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 4,33,890 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें 3 लाख 95 हजार 755 पास हुए. पिछले साल 99.2 परसेंट ही बच्चे पास हुए थे.;
JAC 10th Result 2025: झारखंड JAC बोर्ड ने मंगलवार 27 मई को कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार 4 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. मैट्रिक में कुल 91.71 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बच्चे jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com अपना नंबर चेक कर सकते हैं.
10वीं में हजारीबाग की गीतांजलि कुमारी ने टॉप किया है. उसे परीक्षा में 98.6 फीसदी नंबर मिले हैं. राज्य के 1297 एग्जाम सेंटर पर परीक्षा आयोजित की गई थीं. 12वीं के परिणाम भी किसी भी दिन जारी कर दिए जाएंगे.
कितने बच्चे हुए पास?
JAC 10वीं बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 4,33,890 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें 3 लाख 95 हजार 755 पास हुए. पिछले साल 99.2 परसेंट ही बच्चे पास हुए थे. टॉपर गीतांजलि को म्यूजिक में 100, अंग्रेजी में 99, गणित में 98, साइंसमें 100, संस्कृत में 87 और सोशल साइंस में 96 नंबर हासिल हुए हैं. उनके माता-पिता बच्चे की इस उपलब्धि से काफी खुश नजर आ रहे हैं.
JAC 10वीं बोर्ड के टॉपर
- गीतांजलि- 500 में से 493 नंबर
- ऋतु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी, अमर कुमार- 491नंबर
- शिवानी कुमारी, वाइश प्रमनिक- 489 नंबर
- श्रेया कुमारी, साक्षी कुमारी- 488 नंबर
टॉपर को मिलेगा ये पुरस्कार
झारखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप तीन स्थान हासिल करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. पहले स्थान पर आने वाले छात्र को 3 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 2 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को 1 लाख रुपये की इनाम राशि प्रदान की जाएगी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- JAC 10वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाकर देख सकते हैं.
- होमपेज पर जाएं और 10वीं रिजल्ट पर क्लिक करें.स्क्रीन पर लॉगिन पेज पर जाए.
- अपना नाम, रोल नंबर और बाकी डिटेल भरें और सबमिट कर दें.
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
डिजिलॉकर से देखें नंबर
- digilocker.gov.in या DigiLocker ऐप खोलें.
- यदि आपने पहले से खाता नहीं बनाया है, तो पंजीकरण करें.
- Jharkhand Board के तहत अपने परिणाम देखें और डाउनलोड करें.
SMS के जरिए
- अपने मोबाइल पर एक नया संदेश लिखें
- JHA10 <रोल नंबर>
- इसे 5676750 पर भेजें.
- आपका परिणाम SMS के माध्यम से प्राप्त होगा.