Begin typing your search...

कौन है रांची की बेटी कनिका अनभ? UPSC IFS 2024 परीक्षा की बनीं टॉपर

Who Is Kanika Anabh: UPSC ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2024 (IFS) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें रांची की कनिका ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. कनिका ने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए बच्चों को NCERT की किताबें पढ़नी चाहिए. अब देश भर से लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. हर जगह उनकी चर्चा हो रही है.

कौन है रांची की बेटी कनिका अनभ? UPSC IFS 2024 परीक्षा की बनीं टॉपर
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 20 May 2025 2:48 PM IST

Kanika Anabh: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की परीक्षा पास हर स्टूडेंट का सपना होता है. अब अपने इसी सपने को झारखंड की बेटी कनिका अनभ ने पूजा कर दिखाया है. उन्होंने पिछले साल UPSC इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2024 (IFS) परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट आ गया है. कनिका ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. अब टॉपर बनने पर देश भर से उन्हें बधाई मिल रही है.

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. UPSC ने यह परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी. इसके बाद 21 अप्रैल से 2 मई 2025 तक पर्सनैलिटी टेस्ट इंटरव्यू किया गया.

कौन हैं कनिका अनभ?

कनिका अनभ झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली हैं. उन्होंने JVM श्यामली स्कूल से पढ़ाई की. उनके पिता अभय कुमार सिन्हा प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (खूंटी) से रिटायर हुए हैं. उनकी मां अनिता सिन्हा हाउस वाइफ हैं. कनिका ने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए बच्चों को NCERT की किताबें पढ़नी चाहिए. रिवीजन और टाइम मैनेजमेंट करके आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.

143 उम्मीदवारों की नियुक्ति

आयोग ने ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 143 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चुना गया है, इनमें कनिका ने टॉप किया है. शॉर्टलिस्ट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 19, अन्य पिछड़ा वर्ग 50, अनुसूचित जनजाति के 11 और अनुसूचित जाति के 23 उम्मीदवार शामिल हैं.

टॉप-10 बच्चों के नाम

  1. कनिका अनभ
  2. खंडेलवाल आनंद अनिलकुमार
  3. अनुभव सिंह
  4. जैन सिद्धार्थ पारसमल
  5. मंजूनाथ शिवप्पा निदोनी
  6. संस्कार विजय
  7. मयंक पुरोहित
  8. सनीश कुमार सिंह
  9. अंजलि सोंधिया
  10. सत्य प्रकाश

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर दिए गए UPSC IFS 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए होंगे.
  • स्क्रीन पर UPSC IFS 2024 का रिजल्ट दिखाई देगा.
  • अब इस PDF को डाउनलोड करके सेव कर लें, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर काम आ सके.
Jharkhand News
अगला लेख