झारखंड में बलात्कार के बाद अस्पताल में नाबालिग लड़की की मौत, स्थानीय लोगों ने आरोपी की पिटाई की

झारखंड के जगन्नाथपुर में कथित बलात्कार के बाद एक लड़की की दुखद मौत से लोगों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने संदिग्ध को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने मामले की गहन जांच का वादा किया है.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Dec 2024 10:40 AM IST

देश भर में लड़कियों के साथ रेप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. खासतौर पर नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की खबरें कम होने का नाम नहीं ले रह हैं. हाल ही में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक मामला सामने आया है, जिसमें इस जिले के जगन्नाथपुर इलाके की रहने वाली 14 साल की नाबालिग के साथ रेप किया गया.

इसके बाद मंगलवार की शाम को लड़की की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में बवाल मच गया है. अब इस मामले में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा है, जिसके चलते ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद उस शख्स की तब तक पिटाई की गई, जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच गई और उसे गिरफ्तार नहीं कर लिया है.

बेहोशी की हालत में मिली नाबालिग

इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक लड़की शाम करीब 7 बजे अपने घर के पीछे एक आंगनवाड़ी केंद्र के पास बेहोशी की हालत में मिली. लड़की को सही कंडीशन में न पाकर परिवार वाले तुरंत उसे जगन्नाथपुर कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर ले गए. इसके बाद डॉक्टर्स ने पीड़िता को वहां से आगे के इलाज के लिए चंपुआ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया. हालांकि, चंपुआ के डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.

जगन्नाथपुर पुलिस थाने के प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ग्रामीणों के अनुसार नाबालिग फटे कपड़ों में आंगनवाड़ी केंद्र के पास बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में ओडिशा की सीमा से लगे एक सब डिविजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गिरफ्तार किया गया आरोपी

घटना की खबर चंपुआ में तेजी से फैली, जहां सैकड़ों लोग अस्पताल में जमा हो गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया. हाटगम्हरिया, जेटिया और नोवामुंडी थानों की पुलिस, जगन्नाथपुर के सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुष्टि की कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अपनी जांच जारी रख रहे हैं.

Similar News