बीकॉम की स्टूडेंट से छेड़छाड़, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने रखा 5 हजार का इनाम
रांची में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यह इस बात का सबूत है कि महिलाएं अभी भी सुरक्षित नहीं है. हाल ही में रांची की बीकॉम की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है.

राजधानी रांची एक बार फिर उत्पीड़न के एक खतरनाक मामले को लेकर सुर्खियों में है. स्कूली छात्रा से जुड़ी घटना के कुछ ही दिनों बाद ही एक नया मामला सामने आया है, जिसमें सदर अस्पताल के पास बी.कॉम की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ की गई. पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.
यह घटना उस समय हुई जब कॉलेज की स्टूडेंट अपनी क्लास में जा रही थी. पीड़िता के अनुसार, सदर अस्पताल के पास एक युवक उसके पास आया और उसे परेशान करने लगा. जब उसने इस पर विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपी मौके से भाग गया. इस घटना ने रांची में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं. कई लोग ऐसे अपराधों को रोकने के लिए मौजूदा उपायों की प्रभावशीलता पर सवाल उठा रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूत
शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत सदर अस्पताल के आस-पास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में आरोपी छात्रा को परेशान करते हुए कैद हो गया. हालांकि, व्यक्ति की पहचान करने में मुश्किल आई, क्योंकि फुटेज धुंधली है. इसके कारण आरोपी का चेहरा साफ नजर नहीं आया.
पुलिस की जांच जारी
वहीं, दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों ने अपनी तलाशी तेज कर दी है. साथ ही, लोगों से सहायता की अपील भी की है. इस मामले में अन्य सबूत के लिए पुलिस ने लोकल दुकानदारों और राहगीरों से भी पूछताछ की. घटना के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि आरोपी ने न केवल पीड़िता को परेशान किया, बल्कि विरोध करने पर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. इस मामले में एक दुकानदार ने कहा कि हमने लड़की को चिल्लाते हुए सुना और भागने से पहले आदमी को उससे बहस करते देखा. यह चिंताजनक है कि ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं.
पुलिस ने किया इनाम का एलान
रांची पुलिस आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए उन्होंने संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए सही जानकारी देने वाले किसी भी व्यक्ति को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.