बेहद शर्मनाक! शादी से लौट रही पांच नाबालिग बच्चियों का अपहरण, एक-दो नहीं 18 लड़कों ने किया रेप

झारखंड के खूंटी गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इस गांव की पांच लड़कियों को पहले किडनैप किया गया फिर 18 लड़कों ने उनके साथ रेप किया. पुलिस को सूचना दे दी गई है. जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. लेकिन इस घटना के बाद गांव वालों में आक्रोश है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.;

( Image Source:  Representative Image- Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

झारखंड के खूंटी जिले से गैंंगरेप की दर्दनाक घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार यहां अपराधियों ने पहले पांच नाबालिगों को किडनैप किया. फिर इसके बाद 18 नाबालिग युवकों ने उनका रेप किया है. हालांकि किसी तरह दो लड़कियों ने अपनी सूझ-बूझ के साथ अपराधियों के चंगुल से भागने की तरकीब निकाली और उसमें कामयाब रहीं. युवतियों ने इसकी जानकारी गांव पहुंचकर किसी तरह गांव वासियों को दी. जिसके बाद पूरा मामला पुलिस तक जा पहुंचा.

गिरफ्तार हुए आरोपी

जैसे ही नाबालिग लड़कियों ने आपबीति ग्रामीणों को सुनाई ठीक उसी समय पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद मामला दर्ज हुआ और सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब यह पांच लड़कियां रनिया इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रही थीं.

पहले किया किडनैप फिर रेप

अधिकारी का कहना है कि इसी दौरान युवतियों का कुछ लड़कों ने पहले पीछा किया. उन्हें सुनसान जगह पर देखा तो किडनैप कर लिया. यहां से उन्हें पहाड़ के रास्ते ले गए. उसी समय दो लड़कियों ने आरोपियों के हाथ में दांत से काट दिया. जिसके कारण आरोपियों की पकड़ ढीली पढ़ गई. मौका देखते ही दोनों वहां से भाग गईं.

तीन लड़कियों के साथ रेप

बताया गया कि जब दो युवतियां भागने में कामयाब हुईं उसके बाद 18 अपराधियों ने बाकी तीन लड़कियों के साथ रेप किया. कोई पकड़ न ले इसलिए उन्हें जंगल में छोड़कर भाग गए. हालांकि जो लड़कियां भागने में कामयाब हुईं थी उन्होंने अपने गांव के लोगों के पास जाकर यह सभी बातें बताईं. जब सब गांव वालों को पता चला तो तुरंत पीड़िताओं के पास पहुंचे और अपने साथ ले आए. अधिकारियों ने बताया कि तीन नाबालिग जिनका रेप हुआ उनकी उम्र 12 से महज 16 साल के बीच की है. रेप करने वाले 18 नाबालिग आरोपी भी ज्यादा उम्र के नहीं. उनकी भी उम्र 12 से 17 साल के बीच की ही है.

उचित कार्रवाई की हो रही मांग

जानकारी के अनुसार पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया. साथ ही पीड़िताओं का मेडिकल जांच करवाया गया. उन्हें जुविनाइल कोर्ट में भेजा गया है.

Similar News