इंतजार करो, जल्दी उड़ा दूंगा... इरफान अंसारी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, देर रात कॉल से मचा हड़कंप
Irfan Ansari: देर रात झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. अज्ञात ने कॉल करके कहा कि तुम बस इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे. उनकी सुरक्षा में पुलिस और एजेंसियां सभी अलर्ट मोड पर हैं. साइबर सेल की मदद से नंबर की लोकेशन और कॉलर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.;
Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्हें फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है. देर रात उन्हें किसी ने फोन करके कहा, तुम बस इंतजार करो, हम जल्दी ही तुम्हें उड़ा देंगे. इस कॉल के बाद मंत्री ने तुरंत पुलिस ने संपर्क किया, लेकिन उनका परिवार डरा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, इरफान अंसारी जब बोकारो में थे तब उन्हें कॉल आया था. पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और अज्ञात नंबर का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कॉल किसने और क्यों किया. इससे पहले भी मंत्री को धमकी भरे कॉल आ चुके हैं.
फोन में जान से मारने की धमकी
देर रात मंत्री को अज्ञात ने कॉल करके कहा कि तुम बस इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे. उनकी सुरक्षा में पुलिस और एजेंसियां सभी अलर्ट मोड पर हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए उन्हें किसी ने कहा था कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा.
अब पुलिस दोनों मामलों को जोड़कर जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि कॉल करने वाला पहला वाला ही शख्स तो नहीं है. एक अधिकारी ने कहा कि साइबर सेल की मदद से नंबर की लोकेशन और कॉलर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही हम आरोपी तक पहुंच जाएंगे.
बांग्लादेशी को लेकर क्या बोले अंसारी?
शनिवार को इरफान अंसारी ने कहा कि जब से वो मंत्री बने हैं बीजेपी के लोग पचा नहीं पा रहे हैं. लगातार यह ऐसा है मानो बीजेपी नेताओं की आंख में बुलडोजर घुस गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि बांग्लादेश भेज देंगे. अरे बीजेपी वालों, इरफान अंसारी तुम्हारी कब्र खोद देगा.
मंत्री ने आगे कहा, पहचानता नहीं इरफान अंसारी को. हम लोगों ने झारखंड लिया है और इन लोगों ने मजाक बना कर रख दिया है. हमको घुसपैठियों बोलते हैं. उन्होंने मीडिया से कहा, भाजपा नेता झारखंड में लोगों को 'अवैध घुसपैठिया' और 'बांग्लादेशी' कहकर अपमानित कर रहे हैं. भाजपा लोग मुझ पर इतना गुस्सा बरसा रहे हैं, किस अपराध की वजह से? अगर राहुल गांधी ने मुझे स्वास्थ्य मंत्री बनाया है, तो उसमें मेरा क्या दोष है?