झारखंड: दोस्त को उतारा मौत के घाट, मंदिर के पास खेत में मिला शव; क्षेत्र में मचा हड़कंप
टीकला सिंह 7 दिनों से गायब था. वह 4 महीने पहले जेल से बाहर आया था और उसके बाद से वह अपने जिगरी दोस्त के साथ रह रहा था. सिंह की लाश एक मंदिर के पास मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे के कारण को जानने की कोशिश कर रही है.;
झारखंड के धनबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक 35 साल के शख्स की लाश मिली है, जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मृतक की पहचान टीकला सिंह के रूप में की गई है. टीकला की हत्या के पीछ कोई और नहीं बल्कि उसका जिगरी यार है. करीब 4 साल पहले टीकले जेल से बाहर आया था. बेल मिलने के बाद से ही टीकला अपने दोस्त के घर पर रहता था, दोस्त का नाम कपिल ठाकुर था. सात दिन पहले दोनों यार शराब पी रहे थे और उसके बाद कपिल ने टीकला को चाकू से मार दिया. साथ ही उसे मंदिर के पास के एक खेत में दफना दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि अवैध संबंध के चलते टीकला की हत्या की गई है.
लाश मिलने पर मचा हड़कंप
मिली हुई जानकारी के अनुसार, हरिहरपुर थाना क्षेत्र की कोरकोट्टा पंचायत के लखनपुर गांव में टिकला सिंह का शव मिली. सिंह की उम्र 35 साल थी. इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. टिकला का शव मंदिर के पास के एक खेत में दफनाया गया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने टिकला का शव कब्र से निकाला और फिर उसे पोसमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी कपिल ठाकुर को अरेस्ट कर लिया है.
7 दिन से गायब था टिकला
टिकला को 7 दिनों से ढूंढा जा रहा था. जानकारी के मुताबिक टिकला 4 महीने से अपने दोस्त के घर रह रहा था. पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला टीकला के शव को 6 दिन पहले दफना दिया गया था.
इस घटना में कपिल के अलावा और लोगों के होने का भी शक है. पुलिस अन्य लोगों को भी अरेस्ट करने की कोशिश कर रही है. शुरुआती जांच में हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अभी सही कारण की जांच कर रही है.
पहले की पार्टी, फिर हत्या
पूछताछ के दौरान कपिल ने बताया कि 7 दिन पहले टिकला सिंह के साथ शराब पार्टी हुई थी, फिर उसको मार कर के उसके शव को दफना दिया. पुलिस इस घटना के सटीक कारण को जानने की कोशिश कर रही है. जानकारी मिलने के बाद टीकला की बहने पहुंची और फूट-फूट कर रोने लगीं.
4 महीने पहले ही जेल से आया था
टीकला सिंह चार महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. टीकला का पूराना आपराधिक इतिहास है. जेल से बाहर आने के बाद वह अपने दोस्त के सात रहने लगा. पीड़ित पर हत्या, रंगदारी जैसे बहुत से मामले दर्ज हैं. सिंह पर आरोप था कि 2015 में गोमो में मकसूद को गोली मार दी थी. ऐसा कहा जा रहा है कि सिंह की हत्या में उसके गैंग के लोग भी शामिल हैं.