महिलाएं करती रहीं इंतजार, पुरुष ले जा रहे मंईयां सम्मान योजना की राशि; घोटाले का लगा आरोप

झारखंड में मंइयां सम्मान योजना को लेकर घोटाला होने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस योजना का लाभ महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी मिल रहा है. हालांकि अधिकारियों ने जांच के साथ-साथ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मंइयां सम्मान योजना की खूब चर्चा सुनाई दी थी. राज्य में इस योजना को लागू भी कर दिया गया है. साथ ही कई लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. अब इसी योजना का शोर एक बार फिर से सुनाई दे रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकी इस योजना का लाभ महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी दिया जा रहा है. जिसे लेकर योजना पर धांधली का आरोप लगाया जा रहा है.

दरअसल इस योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली कसमार प्रखंड के मझुरा गांव के रहने वाले एक पुरुष तक पहुंच गई. जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने इस राशि को पाने के लिए आवेदन दिया था और अपनी बैंक डिटेल और नंबर दर्ज करा रखा था. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस मामले पर कार्रवाई जारी है.

गड़बड़ी के लग रहे आरोप

बताया गया कि अधिकारी ने इस मामले पर जांच के आदेश दिए. अधिकारी का कहना है कि उन्हें इस योजना से जुड़ी कुछ शिकायतें मिल रही हैं. शिकायतें की योजना के संचालक इसमें गड़बड़ी कर रहे हैं. हालांकि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं. साथ ही जिस गांव के व्यक्ति को इस योजना के तहत मिलने वाली राशि मिली उसे सरेंडर करने का निर्देश भी दिया है. दरअसल वहीं प्रज्ञा केंद्र के ऑपरेटर आनंद कुमार के मामले में 6500 रुपए की वसूली की जा चुकी है और एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.

6000 लोगों को मिल चुका लाभ

आपको बता दें कि अब तक इस योजना का लाभ 6000 ऐसे व्यक्तियों को मिल चुका है, जो पात्र नहीं है. इसलिए सभी व्यक्तियों की पहचान करने के लिए डीसी को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उनपर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही है. आपको बता दें कि अब तक 56 लाख से भी अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है.

Similar News