दिव्यांग का रेप कर फरार आरोपी, लोगों ने जला दिया घर, 36 घंटों के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
झारखंड के धनबाद में रविवार को दिव्यांग का रेप हुआ. वहीं इसपर स्थानिय लोग काफी गुस्सा हुए और आरोपी के घर को आग के हवाले किया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही है. लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.;
झारखंड के धनबाद में रविार को दिव्यांग लड़की के साथ रेप की वारदात सामने आई. बता दें कि रेप को सेंट्रल अस्पताल में काम करने वाले सफाईकर्मी अजीत डोम ने अंजाम दिया है. वहीं रेप की जानकारी सामने आने के बाद पीड़िता की मां ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद से ही आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
इस घटना को अब तक 36 घंटे का समय बीत चुका है. लेकिन इन 36 घंटों का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ आरोपी से संबंधित कोई सुराग नहीं लगा है. हालांकि एक टीम तैयार कर आरोपी के घर पर छापेमारी की गई लेकिन वहां भी आरोपी नहीं मिला.
स्थानिय लोगों में है आक्रोश
जानकारी के अनुसार स्थानिय लोगों ने घटना पर काफी आक्रोश जताया और आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. अब पुलिस इस मामले में आग लगाने वाले लोग और आरोपी दोनों की ही तलाश में जुटी है. लेकिन अब तक आग लगाने वाले के खिलाफ अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस को लिखित शिकायत का इंतजार है.
दरअसल अजीत डोम पर 30 वर्षीय दिव्यांग के साथ रेप करने का आरोप है. घटना रविवार की है. लेकिन सोमवार को अजीत से गुस्सा होते हुए भीड़ ने अजीत के आवास पर पथराव किया और उसके घर को आग के हवाले कर दिया. वहीं भीड़ का गुस्सा देखते हुए पुलिस ने आरोपी अजीत के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दिया है. भीड़ द्वारा आरोपी के घर को आग के हवाले किए जाने के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को आग भुजाने के लिए भेजा, जिसके बाद आवास से आग पर काबू पाया गया. वहीं आपको बता दें कि इस घटना पर मंगलवार को पीड़िता की मेडिकल जांच हुई. वहीं दो जनवरी को पीड़िता का बयान दर्ज करवाया जाने वाला है.
झालसा की टीम दिलाएगी मुआवजा
वहीं इस मामले पर झालसा सचिव डालासा राकेश रोशन की टीम ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का हाल जाना. वहीं उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. साथ ही पीड़िता को जल्द ही मुआवजा राशि देने के निर्देश जरी किए हैं.