Jharkhand Board Class 12 Result: इलेक्ट्रीशियन की बेटी और चाय वाले के बेटे ने किया टॉप, IITian बनना है अंकित का सपना
झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस के नतीजों में गोविंदपुर की अंकिता दत्ता (477/500) ने टॉप किया, जबकि पश्चिमी सिंहभूम के अंकित कुमार साह (476) दूसरे स्थान पर रहे. साधारण परिवारों के इन विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत, पुराने प्रश्नपत्रों का अभ्यास और सोशल मीडिया से दूरी को सफलता की कुंजी बताया. दोनों के माता-पिता और शिक्षक उनकी उपलब्धि पर गर्वित हैं.;
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शुक्रवार को 12वीं साइंस स्ट्रीम के परिणाम घोषित किए, जिनमें प्रदेश के दो छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. गोविंदपुर की अंकिता दत्ता और पश्चिमी सिंहभूम के अंकित कुमार साह ने टॉप स्थान हासिल कर साबित किया है कि कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. दोनों छात्रों ने सीमित संसाधनों और चुनौतियों के बीच अपनी पढ़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी.
इन सफलताओं के पीछे उनकी मेहनत के साथ-साथ परिवार और शिक्षकों का भी बड़ा योगदान रहा है. दोनों टॉपर्स ने नियमित पढ़ाई, पुराने प्रश्नपत्रों का अभ्यास, और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई पर फोकस करने को सफलता की कुंजी बताया. इनके परिवारों ने भी हर कदम पर उनका पूरा समर्थन किया, जिससे ये युवा प्रेरणा के स्रोत बने हैं.
इलेक्ट्रीशियन की बेटी है टॉप करने वाली लड़की
रांची जिले की निवासी अंकिता दत्ता ने 500 में से 477 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है. एक साधारण परिवार से आने वाली अंकिता ने कहा कि सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करने की आदत और विषयों की गहन समझ ने उनकी सफलता में मदद की. उन्होंने विशेष रूप से फिजिक्स और केमिस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत की. उनके माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है और उन्होंने अपनी बेटी की मेहनत को सच्ची प्रेरणा बताया.
उनके पिता प्रलय कुमार दत्ता एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्यरत हैं. अंकिता ने अपने स्कूल के शिक्षकों और परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास से कोई भी छात्र अपनी मंजिल तक पहुंच सकता है. उनका ये उदाहरण झारखंड के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है.
चाय की दुकान से IIT तक का सफर करना चाहता है अंकित
पश्चिमी सिंहभूम के अंकित कुमार साह ने 476 अंक हासिल कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अंकित के पिता अनिल साह एक छोटी चाय की दुकान चलाते हैं, जहां से अंकित ने अपने सपनों को पंख दिए. उन्होंने JEE Main 2025 में 99.68 परसेंटाइल हासिल कर IIT में दाखिले का सपना साकार करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है.
अंकित ने कहा कि पढ़ाई के लिए अनुशासन, समय प्रबंधन और पुराने प्रश्नपत्रों का अभ्यास उनकी सफलता का राज है. उनके माता-पिता की आंखों में बेटे की सफलता से गर्व के आंसू थे. अंकित का लक्ष्य कंप्यूटर साइंस में करियर बनाकर देश की सेवा करना है, जो उनके परिवार और शिक्षक समुदाय के लिए गर्व की बात है.