ठेकेदार से बने पत्नी के अवैध संबंध, लव स्टोरी में आड़े आए पति को सुला दिया मौत की नींद

बुधवार की रात, पत्नी ने अपने पति लुम्बा उरांव को फोन किया और मिलने का बहाना बनाया. मिलने के बाद उसने पति को शराब पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते में ही उसका हत्या कर दी.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 Aug 2025 11:49 AM IST

झारखंड की राजधानी रांची में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां लुबां उरांव नाम के व्यक्ति का शव उसके ही गांव के बाहर, सुनसान झाड़ियों के बीच पाया गया. शव मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तुरंत पिठोरिया थाना की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस हत्या का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि लुबां उरांव की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर रची थी.

जानकारी के अनुसार, लुबां की पत्नी का एक ठेकेदार के साथ काम करने के दौरान दोस्ती हो गई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती अवैध संबंधों में बदल गई. इस दौरान पति लुबां इस रिश्ते में बाधा बन रहे थे. पत्नी और उसके प्रेमी ने लुबां उरांव की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया. इसके माध्यम से वह पति की हर हरकत को ट्रैक करते थे. जब पति को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का पता चला, तो उसने विरोध किया और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इसके बाद पत्नी अपने पति से अलग हो गई और थोड़ी दूरी पर किराए के मकान में रहने लगी. 

रस्ते में प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या 

घटनाक्रम के अनुसार, बुधवार की रात, पत्नी ने अपने पति लुम्बा उरांव को फोन किया और मिलने का बहाना बनाया. मिलने के बाद उसने पति को शराब पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते में ही उसका हत्या कर दी. हत्या के बाद उन्होंने शव को झाड़ियों के पीछे फेंक दिया ताकि ऐसा लगे कि लुबां ने ज्यादा शराब पीकर गिरकर अपनी मौत कर ली. मामले के दौरान, पत्नी लगातार परिवार के अन्य लोगों से संपर्क करती रही, ताकि किसी को भी उसपर शक न हो. 

पुलिस की कार्रवाई

गुरुवार को शव मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी सहित दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे और पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश करेंगे. 

Similar News