अंधविश्वास के नाम पर झारखंड में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, डायन बताकर सिर मुंडवाया, पैसे भी लूट लिए

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 19 जुलाई की रात लगभग 3 बजे, उसे बोलेरो गाड़ी में जबरन बिठाकर उससे मारपीट की गई. कर्मकांड के बाद इन दरिंदों ने उस पर 80 हज़ार रुपये और देने का दबाव बनाया.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 July 2025 4:08 PM IST

झारखंड के हजारीबाग ज़िले के बरही प्रखंड अंतर्गत जरहिया गांव में 21वीं सदी की सोच को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अंधविश्वास, कुप्रथा और सामाजिक मूढ़ता का वह वीभत्स चेहरा, जहां आज भी 'डायन बिसाही' जैसे बर्बर कर्मकांडों के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है और वह भी अपने ही गांव वालों द्वारा.

18 जुलाई की रात थी, लगभग 10 बजे के आस पास शांत गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा था, लेकिन पीड़िता के जीवन में तूफान घिरने ही वाला था. उसी की बस्ती के सात लोग सुरेश यादव, विनोद यादव, मनी यादव, शंभू यादव, मनोरमा देवी, किरण देवी (सभी जरहिया गांव से) और खाड़ी चंदवारा के ओझा महावीर पांडे अचानक उसके घर में घुस आए. कहने को ये लोग पड़ोसी थे, लेकिन उस रात ये हैवान बन चुके थे. इन सभी ने मिलकर महिला पर डायन होने का आरोप लगाया. बिना किसी सबूत, बिना किसी सवाल-जवाब के केवल एक कुप्रथा के नाम पर.

'कर्मकांड' का तमाशा

उन्होंने उसे जबरन घर से बाहर घसीटा, कपड़े फाड़ दिए, और सामूहिक रूप से मारपीट शुरू कर दी. सुरेश और विनोद यादव ने उसके हाथ-पैर जकड़ लिए, चारों ओर शोर था, लेकिन मदद की कोई सिसकी तक सुनाई नहीं दी. फिर शुरू हुआ तथाकथित 'कर्मकांड' का तमाशा जहां ओझा महावीर पांडे की अगुवाई में उस महिला को डायन घोषित किया गया. विनोद यादव ने उस पर 1 लाख रुपये की मांग ठोक दी, यह कहते हुए कि यह रकम ‘कर्मकांड’ के लिए ज़रूरी है. उस समय महिला के पास घर में 20 हजार रुपये थे, जिसे उसने जान बचाने की उम्मीद में सौंप दिया.

महिला का मुंडवाया सिर

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 19 जुलाई की रात लगभग 3 बजे, उसे बोलेरो गाड़ी में जबरन बिठाकर सुरेश, विनोद, मनी और महावीर पांडे गया (बिहार) स्थित पौराणिक स्थल प्रेतशिला ले गए. वहां उसका सिर मुंडवाया गया और तथाकथित ‘डायन बिसाही का शुद्धिकरण कर्मकांड’ किया गया.  कर्मकांड के बाद इन दरिंदों ने उस पर 80 हज़ार रुपये और देने का दबाव बनाया. पीड़िता ने विनोद यादव के फोन से अपने बेटे को कॉल किया और जबरन उसके नंबर पर पैसे ट्रांसफर करवाए. रात 10 बजे, उसे गाड़ी में डालकर बरही बाज़ार में फेंक दिया गया, और जाते-जाते धमकी दी गई- अगर इस बात का किसी से ज़िक्र किया, तो टुकड़े-टुकड़े कर तिलैया डैम में फेंक देंगे.

पुलिस कार्रवाई शुरू

घटना की सूचना मिलते ही बरही थाने की पुलिस हरकत में आई. पीड़िता की तहरीर पर सभी सातों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने एक आरोपी, शंभू यादव, को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य छह आरोपी अभी फरार हैं, पुलिस टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. 

Similar News